×

मार्क वॉ का इस्‍तीफा, अब टी-20 टीम का भी चयन करेंगे कोच लैंगर

लैंगर टी-20 चयन पैनल की अध्यक्षता करेंगे जिसमें हॉन्स और चैपल उनका साथ देंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 27, 2018 1:43 PM IST

ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी है। बॉल टैंपरिंग के बाद टीम एकजुट होने की कोशिश कर रही है। ऐसे में अब खबर ये है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने हेड कोच जस्टिन लैंगर को टी-20 टीम के चयन के आधिकार सौंप दिए हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/adil-rashids-test-recall-blasted-as-ridiculous-by-michael-vaughan-729716″][/link-to-post]

मार्क वॉ के इस्तीफे के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में सेलेक्शन प्रक्रिया में बदलाव के बाद लैंगर को यह अधिकार दिए गए हैं।

अब चयन पैनल में केवल 3 व्यक्ति होंगे। इनमें लैंगर के अलावा ट्रेवर हॉन्स और ग्रेग चैपल शामिल हैं। मार्क वॉ की जगह किसी अन्य को नहीं लिया गया है।

लैंगर टी-20 चयन पैनल की अध्यक्षता करेंगे जिसमें हॉन्स और चैपल उनका साथ देंगे। हॉन्स टेस्ट और वनडे चयन पैनल की अगुवाई करेंगे।

मार्क वॉ ने टीवी कंपनी फॉक्स स्पोर्ट्स से जुड़ने के कारण त्यागपत्र दे दिया था। वह केवल टी-20 टीम के चयन पर ही ध्यान देते थे।

लैंगर हेड कोच और टी-20 में मुख्‍य चयनकर्ता की भूमिका में होंगे

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारी पैट हावर्ड ने कहा, ‘इससे जस्टिन को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब वह मुख्य कोच और टी-20 क्रिकेट में मुख्य चयनकर्ता की भूमिका निभाएंगे क्योंकि हम 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी विश्व टी-20 के लिए टीम तैयार करना चाहते हैं।’

गौरतलब है कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम हाल में जिम्‍बाब्‍वे में खेली गई टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंची थी जहां उसे पाकिस्‍तान से हार मिली थी।

TRENDING NOW