×

कागिसो रबाडा को मिली खुशखबरी, आईपीएल में करेंगे वापसी, WTC फाइनल भी खेलेंगे

कागिसो रबाडा को जनवरी में एसए20 के दौरान डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था, उपचार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उनका निलंबन अब खत्म कर दिया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: May 05, 2025, 06:19 PM (IST)
Edited: May 05, 2025, 06:19 PM (IST)

Kagiso Rabada eligible to play IPL 2025: मनोरंजन के लिये प्रतिबंधित ड्रग का सेवन करने के कारण अस्थायी निलंबन झेल रहे दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ‘ ड्रग सेवन उपचार कार्यक्रम’ पूरा करने के बाद अब आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के लिये खेलने को उपलब्ध हैं. दक्षिण अफ्रीका ड्रगरहित खेल संस्थान के एक बयान के अनुसार रबाडा अब मैदान पर उतर सकते हैं, रबाडा निलंबन पूरा करके गुजरात टीम से जुड़ चुके हैं. गुजरात का सामना मंगलवार को मुंबई में मुंबई इंडियंस से होगा.

विज्ञप्ति में कहा गया, रबाडा प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाये गए थे और उन्हें एक अप्रैल 2025 को इसके बारे में सूचित कर दिया गया था, उन पर अस्थायी निलंबन लगाया गया और वह तुरंत भारत से दक्षिण अफ्रीका लौट आए. इसमें कहा गया, दक्षिण अफ्रीका डोपिंग निरोधक नियमों के अनुसार खिलाड़ी को ड्रग सेवन उपचार कार्यक्रम पूरा करने की पेशकश की गई थी.

WTC का हिस्सा होंगे कागिसो रबाडा

30 साल के कागिसो रबाडा को जनवरी में एसए20 के दौरान डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था, अब निलंबन हटने से वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल भी खेल सकेंगे.

कागिसो रबाडा का निलंबन हटा

इसमें आगे कहा गया, उपचार कार्यक्रम के दो सत्र रबाडा ने संतोषजनक ढंग से पूरे किये जिससे उन पर लगा निलंबन हटाया गया, वह एक महीने निलंबन झेल चुके हैं और अब खेल में लौट सकते हैं.

कोकीन, हेरोइन , एमडीएमए और गांजा उन पदार्थों में से है जिनके लिये रबाडा पर निलंबन लगाया गया था. इसके लिये अधिकतम चार साल का प्रतिबंध लगाया जाता है लेकिन खिलाड़ी अगर साबित कर दे कि यह स्पर्धा से बाहर हुआ है और प्रदर्शन में सुधार के लिये नहीं है तो प्रतिबंध घटाकर तीन महीने का किया जा सकता है, वह उपचार कार्यक्रम में भाग लेने को राजी हो जाये तो इसे घटाकर एक महीने का किया जा सकता है. रबाडा आईपीएल में दो मैच खेलने के बाद ही चले गए थे, उन्हें गुजरात टीम ने दस करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा है

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा