×

कोरोनावायरस के शक में टीम से किया गया था अलग, रिचर्डसन बोले- एक पल के लिए लगा...

कोरोनावायरस के खतरे के चलते ऑस्‍ट्रेलिया-न्‍यूजीलैंड, भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज बीच में ही रद्द हो गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 17, 2020 6:44 PM IST

कोविड-19 (Coronavirus) के संभावना के कारण एक मैच के लिए कंगारू टीम से बाहर रहे तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन (Kane Richardson)  ने कहा कि एक बार उन्हें लगा कि उनके साथ मजाक किया जा रहा है।

ऐसा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान हुआ। परीक्षण से हालांकि पता चला कि रिचर्डसन कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं। वह टीम से नहीं जुड़ पाये क्योंकि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए यह सीरीज बीच में ही रद्द कर दी गयी।

पढ़ें:- BCCI ने एक धुंधली तस्‍वीर पोस्‍ट कर फैन्‍स के सामने दागा सवाल, पूछा-बताओं इसमें…

इस 29 वर्षीय गेंदबाज क्रिकेट.काम.एयू से कहा, ‘‘मैं इसलिए जोखिम में था क्योंकि पिछले सप्ताह के दौरान मैंने विदेश दौरा किया था और मुझे चार में से एक लक्षण पाया गया था। यही वजह थी कि मेरा परीक्षण किया गया। एक समय मुझे लगा कि मेरे साथ मजाक किया जा रहा है लेकिन तब चिकित्सकों ने समझाया कि ऐसा नहीं है।’’

पढ़ें:- IPL में खेलने को बेकरार हैं ये कंगारू तेज गेंदबाज, ‘मैं फोन के पास बैठा हूं, एक कॉल आते ही…’

TRENDING NOW

रिचर्डसन ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद थी कि मेरा परीक्षण पाजीटिव नहीं आएगा और ईश्वर की कृपा से ऐसा ही हुआ। मैं अच्छा था और मैं बाहर जाकर फिर से ताजा हवा ले सकता था।’’