×

टीम इंडिया को हराने के लिए और मेहनत करनी होगी: केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के कप्तान का कहना है कि पुणे की पिच पर 230 का स्कोर काफी नहीं था।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - October 25, 2017 11:25 PM IST

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 6 विकेट से हारने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा है कि टीम इंडिया को हराने के लिए उन्हें और बेहतर क्रिकेट खेलना होगा। मैच के बाद विलियमसन ने कहा, “हमें भारत को हराने के लिए और अच्छा प्रदर्शन करना होगा।” कीवी कप्तान ने ये भी कहा कि पुणे के पिच पर 230 का स्कोर जीत के लिए काफी नहीं था। विलियमसन ने कहा, ‘‘इस पिच पर बल्लेबाजी करना उतना आसान नहीं था। यह उन पिचों में से एक है जहां पर आप अच्छा स्कोर खड़ा करते हो और फिर दबाव बनाते हो लेकिन 230 का स्कोर काफी नहीं था।”

विलियमसन ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा, “हमारे शीर्ष क्रम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन भारत को सही गेंदबाजी कराने के श्रेय मिलना चाहिए। उन्होंने शुरुआती ओवरों में हम पर दबाव बनाया। हालांकि मध्य क्रम ने हमारे लिए सकारात्मक प्रदर्शन किया। डी ग्रैंडहोम ने अच्छा प्रदर्शन किया। अच्छा होता अगर हमारे पास बचाने के लिए और ज्यादा रन होते। हम यकीनन बड़ी उम्मीद के साथ यहां आए थे।” मुंबई वनडे जीतकर न्यूजीलैंड ने सीरीज में बढ़त बना ली थी लेकिन दूसरा वनडे हारकर वह सीरीज में 1-1 से बराबर आ गए हैं।

TRENDING NOW

हालांकि विलियमसन को भरोसा है कि उनकी टीम तीसरे वनडे में और अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने आगे कहा, “हमने मुंबई में इससे कहीं बेहतर प्रदर्शन किया था लेकिन आज उतना अच्छा नहीं कर पाए। कानपुर में हमें और अच्छा खेलना होगा।”