×

CPL मैच के दौरान केन विलियमसन ने लिया कुमार संगकारा का शानदार कैच, देखें वीडियो

केन विलियमसन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पेशेवर क्रिकेट में सक्रिय हुए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - August 8, 2017 11:07 AM IST

फोटो साभार: Twitter
फोटो साभार: Twitter

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन एक बार फिर से खबरों में हैं लेकिन इस बार अपनी बल्लेबाजी को लेकर नहीं बल्कि बेहतरीन फील्डिंग को लेकर। विलियमसन आजकल सीपीएल में खेल रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपना पहला मैच खेलते हुए बारबाडोस ट्राईडेंट की ओर से वह बैट से कुछ खास नहीं कर सके और 20 गेंदों में 13 रन बनाकर चलते बने।

लेकिन उन्होंने जिस तरह की फील्डिंग मैदान में की उसने उनकी टीम के स्कोर 142/7 को बचाने में अहम भूमिका निभाई और उन्होंने विपक्षी टीम जमैका तालावाह्स को 130/6 के स्कोर पर रोकते हुए मैच जीत लिया। विलियमसन ने लीजेंड विकेटकीपर कुमार संगकारा का प्वाइंट में शानदार कैच लपका और पहली ही गेंद पर शून्य पर चलता किया। संगकारा ने गेंद को प्वाइंट के क्षेत्र में तेजी से मारा था लेकिन विलियमसन ने गोता लगाते हुए शानदार कैच को मुकम्मल किया।

[ये भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों से हराया, सीरीज 3-1 से जीती]

 

TRENDING NOW

इस दौरान विलियमसन ने वहाब रियाज की गेंद पर एक और शानदार कैच पकड़ा और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। विलियमसन आईपीएल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ओर से खेलते नजर आए थे। जिसमें उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था। वैसे विलियमसन जितना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल रहे हैं उनता लीग टी20 क्रिकेट में सफल नहीं रहे हैं। वह अब तक 116 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 28.43 की बेहद मामूली औसत के साथ 2,730 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 120.58 का रहा है।