×

कोच गैरी स्टीड की अनोखी ड्रिल की मदद से भारतीय स्पिनरों का सामना कर पाए विल यंग

भारत के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में विल यंग ने 89 रनों की शानदार पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 28, 2021 9:36 AM IST

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग (Will Young) ने शनिवार को भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए मुश्किल लग रही परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी का श्रेय कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) को श्रेय दिया।

29 साल के यंग ने कहा कि कोच स्टीड के साथ अपने करियर के शुरूआती दिनों में की गई कड़ी मेहनत ने उन्हें स्पिन गेंदों का डटकर सामना करने में मदद की।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने ‘वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस’ में कहा, ‘‘तीन या चार साल हो चुके हैं। मैंने उनसे कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ भारत में स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी करने की कला के बारे में सीखा था।’’

यंग ने कैंटरबरी क्रिकेट क्लब के साथ अपनी ट्रेनिंग की याद करते हुए कहा, ‘‘एक समय ऐसा भी था जब गैरी और मैं करीब दो हफ्ते तक ट्रेनिंग कर रहे थे और इसमें से एक ड्रिल ऐसी थी कि मुझे फ्रंट पैड के बिना ही स्वीप करना था। ये गेंद स्वीप करने के बारे में था, वर्ना आपको चोट लग जाएगी। इसलिए गैरी ने मुझे ये बात बताई थी और हां, इस पर – स्वीप शॉट – काम जारी है।’’

चोटिल डेवोन कोनवे की जगह टीम में शामिल किए गए यंग रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ आउट होकर शतक से 11 रन पीछे रह गए। अक्षर पटेल (62 रन देकर पांच विकेट) और अश्विन की स्पिन जोड़ी ने ग्रीन पार्क की तीसरे दिन की विकेट पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में डाला।

TRENDING NOW

यंग ने कहा कि पिच पर दरारें पड़नी शुरू हो गयी हैं और उनके बल्लेबाजों को असमान उछाल का सामना करने में दिक्कत हुई। उन्होंने कहा, ‘‘पहले दिन से ही विकेट पर थोड़ी दरारें दिख रही थीं जो अब बड़ी होनी शुरू हो गयी हैं। इस पर थोड़ा असमान उछाल भी है। मुझे लगता है कि आज हमारे बल्लेबाज इससे ही मात खा गए।’’