×

भारत की हार पर भड़के कपिल देव, टीम इंडिया पर लगा दिया 'चोकर्स' का ठप्पा

टीम इंडिया का T20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल में हार के साथ ही सफर खत्म हो गया। इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 11, 2022 4:56 PM IST

टीम इंडिया का T20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल में हार के साथ ही सफर खत्म हो गया। इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस हार ने भारतीय टीम का 9 साल बाद ICC खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। भारत ने आखिरी बार ICC का खिताब साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रुप में जीता था।

T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के साथ ही भारतीय टीम के खिताबी सूखे का इंतजार और लंबा हो गया है जिससे कुछ लोग अब टीम इंडिया को ‘चोकर्स’ कहने लगे हैं। भारत को 1983 में वर्ल्ड कप में जिताने वाले कपिल देव भी मानते हैं कि T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारने के बाद टीम इंडिया को ‘चोकर्स’ कहा जा सकता है।

कपिल ने माना कि भारतीय टीम पर ‘चोकर्स’ का लेबल लगाना गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि ये वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले कुछ सालों में अपने दम पर देश का नाम रौशन किया है। कपिल ने एबीपी न्यूज पर एक शो में कहा, “हां, हम उन्हें चोकर्स कह सकते हैं। ठीक है। वे खिताब के करीब आते हैं और फिर चोक हो जाते हैं।”

उन्होंने लोगों से इस हार के बाद भारतीय टीम पर ज्यादा दबाव न डालने की भी अपील की। उन्होंने कहा, “बहुत कठोर मत बनो। मैं मानता हूं, भारत ने खराब क्रिकेट खेला, लेकिन हम सिर्फ एक मैच के आधार पर बहुत ज्यादा आलोचनात्मक नहीं हो सकते हैं।”

TRENDING NOW

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार के बारे में बोलते हुए कपिल ने कहा कि इग्लिश टीम ने उस दिन परिस्थितियों का बेहतर आकलन किया और हमारी टीम को मात दी। अब टूर्नामेंट के फाइनल में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 13 नवंबर को होगा।