×

कपिल देव के बयान से क्रिकेट जगत में मची सनसनी, बोले- प्रेशर है तो मत खेलो

कपिल देव ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर आप में क्रिकेट को लेकर जुनून है तो फिर किसी भी तरह का प्रेशर होना ही नहीं चाहिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 11, 2022 12:14 AM IST

इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलना हर युवा क्रिकेटर का सपना होता है। नेशनल टीम में शामिल होने के बाद भी क्रिकेटर के ऊपर टीम में अपनी जगह बरकरार रखने के लिए लगातार प्रदर्शन करने का दवाब होता है।

मौजूदा क्रिकेट जगत के सबसे शानदार क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली भी अपनी खराब फॉर्म के दौरान दवाब और डिप्रेशन को स्वीकार कर चुके हैं। हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव क्रिकेट में दवाब की बात से सहमत नहीं हैं। हाल ही में कपिल देव ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि अगर आप में क्रिकेट को लेकर जुनून है तो फिर किसी भी तरह का प्रेशर होना ही नहीं चाहिए।

कपिल देव ने एक इवेंट में कहा, “आजकल मैं बहुत सुनता हूं टीवी पर। बहुत प्रेशर है। IPL खेलते हैं, बहुत दबाव है’। मैं बस एक ही चीज कहता हूं। ‘मत खेलो’। यह प्रेशर क्या होता है? अगर आपको पैशन है, तो कोई दबाव नहीं होना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “ये प्रेशर या डिप्रेशन जैसे अमेरिकी शब्द आ जाते हैं। ये मुझे यह समझ नहीं आता। मैं एक किसान हूं। किसान परिवार से आया हूं। हम तो मजे के लिए खेलते हैं और जहां मजा आता है, तो वहां दबाव नहीं हो सकता।”

TRENDING NOW

कपिल देव का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कई लोग 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान के बयान की आलोचना कर रहे हैं। बता दें, पिछले कुछ सालों में कई क्रिकेटर मानसिक स्वास्थ्य की वजह से क्रिकेट से ब्रेक ले चुके हैं जिनमें बेन स्टोक्स भी शामिल हैं। ऐसे में कपिल का ये बड़ा बयान क्रिकेट में चर्चा का विषय बन गया है।