करुण नायर ने लिया के एल राहुल का बदला, जड़ा दोहरा शतक
तीसरे दिन के एल राहुल 199 पर आउट हो गए थे लेकिन चौथे दिन करुण नायर ने दोहरा शतक लगाया

लोकेश राहुल के दोहरे शतक से चूकने के बाद भारत और इंग्लैंडे के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन करुण नायर अपने दोहरे शतक से नहीं चूके और अपने करियर के पहले शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया। भारतीय क्रिकेट इतिहास में ये ऐसा छठां मौका है जब एक ही पारी में दो बल्लेबाजों ने 150 से ज्यादा का स्कोर किया हो। दोनों ही बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड के ऊपर बढ़त बनाने में कामयाबी पाई। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए थे।
मैच का तीसरा दिन जहां के एल राहुल के नाम रहा तो चौथे दिन करुण नायर ने तीसरे दिन के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए गजब की बल्लेबाजी की और पहले अपना शतक पूरा किया और उसके बाद उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए अपने स्कोर को पहले 150 और फिर दोहरे शतक में बदल दिया। तीसरे दिन राहुल 71 रनों पर नाबाद थे। कल के नाबाद बल्लेबाज मुरली विजय ने चौथे दिन नायर का साथ दिया लेकिन वह 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने नायर का बखूबी साथ दिया और इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। दोनों ने इस दौरान इंग्लैंड के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया और कोई भी गेंदबाज अपना प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं हो पाया। भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के चौथे दिन के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें
करुण नायर ने चौका जड़कर अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। नायर ने अपनी पारी में 17 चौके और एक शानदार छक्का लगाया। दिलीप सरदेसाई और विनोद कांबली के बाद नायर भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पहले शतक को दोहरे शतक में बदला। नायर की पारी की बदौलत भारत की टीम ने इंग्लैंडे के खिलाफ 100 से ज्यादा रनों की बढ़त ले ली है। भारत सीरीज में पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अगर भारत इस मैच को जीत जाता है तो सीरीज को 4-0 से अपने नाम कर लेगा।