×

भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवां टेस्ट, चौथा दिन(लाइव ब्लॉग): इंग्लैंड 270 रनों से भारत से पीछे

करुण नायर ने बनाया धमाकेदार तिहरा शतक, भारत ने 759 पर पारी घोषित की।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - December 19, 2016 5:05 PM IST

live cricket score, live score, live score cricket, india vs england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 5th test match live, india vs england 5th test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live Chennai
भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवां टेस्ट

नमस्कार, आदाब! क्रिकेटकंट्री की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है । भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पांचवें क्रिकेट टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। हम दिन की हर हलचल से आपको शुरू से अंत तक रूबरू कराएंगे। टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल भारतीय टीम बल्लेबाज लोकेश राहुल के नाम रहा। राहुल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 199 रनों की पारी खेली। यह भारतीय धरती पर खेली गई पहली तिहरे अंकों की पारी है। राहुल की इस मैराथन पारी की बदौलत तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 391 रन बना लिये थे। राहुल के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल और युवा करुण नायर ने भी शानदार अर्धशतकीय पारियां खेल कर भारत को बढ़त लेने की दिशा दी। भारतीय टीम अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 86 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक नायर 71 रन और मुरली विजय 17 रन बनाकर विकेट पर टिके हुए थे।

इससे पहले आज सुबह कल के नाबाद बल्लेबाजों पार्थिव और राहुल ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाते हुए भारत को शानदार शुरूआत दी। राहुल ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर 2 रन लेकर अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर पर पार्थिव ने भी 1 रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इंग्लैंड को पहली सफलता मोईन अली ने दिलाई। मोईन ने पार्थिव(71) को जॉश बटलर के हाथों कैच आउट कराया। लंच तक राहुल और पुजारा ने भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया। ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड पांचवे टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड

लंच के बाद जब खेल शुरू हुआ तो पुजारा(16) बने स्टोक्स की गेंद को कप्तान कुक के हाथों में खेल बैठे। इसके बाद कप्तान का साथ पाकर राहुल ने कुछ बेहतरीन शाट खेले। इसी बीच राहुल ने भारतीय धरती पर अपना पहला शतक भी पूरा किया। हालांकि इसके थोड़ी देर बाद ही भारत को कप्तान कोहली(15) के रूप में बड़ा झटका लगा। लेकिन नए बल्लेबाज के तौर पर आए नायर ने राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया। इसी बीच राहुल ने रूट की गेंद पर चौका जड़कर अपने 150 रन भी पूरे किया। दूसरे छोर पर नायर ने भी जेक बॉल की गेंद पर चौका जमाकर अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए दोहरी शतकीय साझेदारी निभाते हुए भारत को लीड लेने की तरफ अग्रसर कर दिया।

TRENDING NOW

पूरे दिन शानदार बल्लेबाजी करने वाले राहुल दिन का खेल खत्म होने के थोड़ी देर पहले अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जमाने से 1 कदम दूर रह गए। उन्हें आदिल रशीद ने 199 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बटलर के हाथों कैच आउट कराया। राहुल ने चौथे विकेट के लिए नायर के साथ 162 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मुरली विजय ने नायर के साथ मिलकर भारत को और कोई झटका नहीं लगने दिया।