This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
केदार जाधव ने कराई सर्जरी, ट्विटर पर दी खबर
केदार जाधव को आईपीएल के पहले ही मैच में चोट लगी थी, जिसके बाद वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
Written by Press Trust of India
Published: Jun 25, 2018, 09:21 AM (IST)
Edited: Jun 25, 2018, 10:04 AM (IST)

मुंबई। पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दो महीने से ज्यादा समय से क्रिकेट से दूर भारतीय बल्लेबाज केदार जाधव की सर्जरी हुई है। इस भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि वो अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करके भारतीय टीम में वापसी करेंगे। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए जाधव सात अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले ही मैच के दौरान ही चोटिल हो गए थे और फिर बाकी के मैचों में नहीं खेल पाए।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/west-indies-vs-sri-lanka-3rd-test-day-2-shannon-gabriel-kemar-roach-strikes-as-visitors-scores-995-at-stumps-722154″][/link-to-post]
जाधव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘सर्जरी के बाद मैं अपने बारे में अपडेट देने को लेकर झिझक रहा था लेकिन अब मैंने महसूस किया है कि आप सब मेरी मजबूती और मेरी प्रेरणा हो जिससे मुझे आगे बढ़ने में मदद मिलती है। जल्द ही खेलने के लिए मैं अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं।’’
After the surgery i was reluctant to post my updates but now i realise, you all are, my strength & my motivation which keeps me going forward. I am striving & working hard on my fitness to start playing soon.. pic.twitter.com/t3wRtSXaOT
— IamKedar (@JadhavKedar) June 23, 2018
TRENDING NOW
पिछले कुछ समय से चोटिल होने के बावजूद जाधव ने 15 जून को यो यो टेस्ट में हिस्सा लिया था लेकिन संपर्क करने पर उन्होंने इसकी जानकारी देने से इनकार कर दिया। जाधव आयरलैंड या इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम में शामिल नहीं हैं। फिलहाल उनके लिए 100 प्रतिशत फिटनेस हासिल करना जरूरी होगा, जिसके बाद ही वो चयन के लिए उपलब्ध हो पाएंगे। जाधव की नजर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज में जगह बनाने पर रहेगी।