×

IPL, अपना घर, Benz और वर्ल्ड कप- युवा Mohammed Azharuddeen का प्लान हुआ वायरल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ताबड़तोड़ शतक ठोकने वाले मोहम्मद अजहरूद्दीन के ये 5 बड़े प्लान अब खूब वायरल हो रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 15, 2021 6:43 PM IST

मुंबई के खिलाफ 37 बॉल में तेज तर्रार शतक जड़ने वाले मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammed Azharuddeen) का नाम तो आपको याद ही होगा. केरल के इस युवा बल्लेबाज ने बुधवार को मुंबई के बॉलरों की ऐसी धुनाई की उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) का तीसरा सबसे तेज शतक अपने नाम कर लिया. केरल की ओर से इस टूर्नामेंट में शतक बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं. 54 बॉल की अपनी पारी में नाबाद 137 रन ठोकने वाला यह बल्लेबाज अब एक खास वजह से चर्चा में है.

इस युवा अजहर द्वारा शतकीय पारी जड़ने के बाद मीडिया में उनकी भावी योजनाओं की एक लिस्ट सुर्खियों में छा रही है. इस लिस्ट में इस बल्लेबाज ने अपनी 5 योजनाओं को अपने घर में एक नोटिस बोर्ड पर लगा रखा है. इस बल्लेबाज की योजना है कि वह आईपीएल में खेलें. इसके अलावा रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में वह 4 शतक बनाना चाहते हैं. उनका तीसरा सपना अपना खुद का घर होने का है. उनका चौथा लक्ष्य मर्सेडीस बेन्ज (Mercedes Benz) खरीदने का है और उनका 5वां लक्ष्य यह है कि वह भारत ने होने वाले 2023 वर्ल्ड कप का हिस्सा होना चाहते हैं.

उनकी धमाकेदार शतकीय पारी के बाद मनोरमा न्यूज ने इस बल्लेबाज पर एक खास रिपोर्ट पेश की. इस चैनल ने अजहरूद्दीन के परिजनों से बात कर उनके बारे में चर्चा की तो इस दौरान उन्होंने उनके घर का भी मुआयना किया, जिसमें उनकी यह खास योजना भी दिखाई दी. एक लाल रंग के नोटिस बोर्ड पर अजहरूद्दीन ने अपने इन 5 लक्ष्यों को सामने लगाया हुआ है. अपनी उम्दा पारी के बाद उनके ये लक्ष्य भी लोगों के बीच खास चर्चा का विषय बने हुए हैं.

अजहर जल्दी से इनकी ओर बढ़ते भी दिख रहे हैं. कोई शक नहीं कि उनकी इस धमाकेदार पारी के बाद आईपीएल की कई फ्रैंचाइजियां उन्हें आगामी नीलामी में अपनी टीम में करने की योजनाएं बनाने लगी होंगी. अगर वह इस टूर्नामेंट में कुछ और ऐसी पारियां खेल देते हैं तो फिर उनका आईपीएल का सपना तो इसी साल पूरा हो जाएगा.

https://youtu.be/qpWPOwiaGUc

अगर इस नीलामी में उन पर जमकर पैसा बरसा तो कोई शक नहीं कि मर्सेडीस बेन्ज और खुद के घर का सपना भी इसी के साथ पूरा हो जाएगा. इसके बाद रणजी ट्रॉफी में 4 शतक और वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया का टिकट उनके 2 खास लक्ष्य बाकी बचेंगे.

TRENDING NOW

वैसे इस युवा बल्लेबाज के अजहरूद्दीन नाम रखने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं हैं. 26 वर्षीय इस खिलाड़ी का नाम पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammad Azharuddin) से प्रभावित होकर इस युवा अजहर के बड़े भाई ने रखा था. बड़े भाई की दिली तमन्ना थी कि उनका यह भाई भी अजहर की तरह क्रिकेट में अपना नाम कमाए. अब इस युवा बल्लेबाज वह डगर पकड़नी शुरू कर दी है.