×

अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के लिए कीरोन पोलार्ड पर लगा जुर्माना

चेन्नई के खिलाफ फाइनल मैच के दौरान कीरोन पोलार्ड वाइड गेंद के फैसले को लेकर अंपायरों से भिड़ गए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 13, 2019 8:58 AM IST

मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड पर हैदराबाद में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के फाइनल मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने के लिए मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है।

पोलार्ड ने खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के सामने आईपीएल आचार संहिता के स्तर 1 अपराध 2.8 को स्वीकार कर लिया है। आईपीएल आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय आखिरी होता है।

दरअसल पूरा मामला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच के दौरान मुंबई इंडियसं की पारी के आखिर ओवर का है, जब पोलार्ड लगातार वाइड की लाइन की ओर खिसक रहे थे और ड्वेन ब्रावो ने इसे भांपते हुए वाइड की लाइन के बाहर लगातार तीन डॉट गेंद की। पहली गेंद पोलार्ड के बल्ले से लगी लेकिन बाकी दो गेंद को अंपायर नितिन मेनन ने वाइड नहीं दिया।

ये भी पढ़ें: स्क्वायर लेग के अंपायर इयान गोल्ड और मेनन ने इस सीनियर बल्लेबाज को फटकार लगाई।

TRENDING NOW

तीसरी गेंद के बाद पोलार्ड काफी निराश हुए और उन्होंने बिना कुछ बोले बल्ला हवा में उछाल दिया। इसके बाद जब ब्रावो चौथी गेंद फेंकने के लिए बढ़े तो पोलार्ड ने स्टंप खाली छोड़ दिए और वाइड की लाइन की ओर बढ़ गए। इसके लिए स्क्वायर लेग के अंपायर इयान गोल्ड और मेनन ने इस सीनियर बल्लेबाज को फटकार लगाई थी।