×

VIDEO: पोलार्ड के खतरनाक छक्के से इंजर्ड हुई युवती, मैच के बाद मांगी माफी, दिया ऑटोग्राफ

एमआई न्यूयॉर्क की तरफ से खेलते हुए पोलार्ड ने 12 गेंद में नाबाद 33 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी में पोलार्ड ने दो चौके और तीन छक्के लगाए. एमआई न्यूयॉर्क को इस मैच में चार विकेट से जीत मिली.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 22, 2024 6:33 PM IST

अमेरिका में इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट खेला जा रहा है, जहां दुनिया भर के स्टार क्रिकेटर्स शिरकत कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर और विस्फोटक बल्लेबाज किरोन पोलार्ड भी इस लीग का हिस्सा हैं. एमआई न्यूयॉर्क का हिस्सा पोलार्ड ने रविवार को खेले गए मैच में एक ऐसा तूफानी छक्का लगाया, जिससे स्टैंड में मौजूद एक युवती इंजर्ड हो गई. हालांकि इसके बाद पोलार्ड ने जो किया, उसने फैंस का दिल जीत लिया.

मेजर लीग क्रिकेट के मैच के दौरान किरोन पोलार्ड ने एक छक्का लगाया जो स्टैंड में मौजूद एक युवती के कंधे पर जाकर लगा. चोट लगने के बाद युवती काफी दर्द में नजर आई. मैच के बाद किरोन पोलार्ड ने इस बारे में जानकारी ली और फैन से मिलने पहुंचे. कायरन पोलार्ड ने युवती से माफी मांगी, इसके बाद पोलार्ड ने अपने कैप पर युवती को ऑटोग्राफ दिया, युवती ने पोलार्ड के साथ सेल्फी भी ली. पोलार्ड से मिलकर युवती भी काफी खुश नजर आई, उसने पोलार्ड के इस सिक्स की तारीफ की. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पोलार्ड ने खेली तूफानी पारी

एमआई न्यूयॉर्क की तरफ से खेलते हुए पोलार्ड ने 12 गेंद में नाबाद 33 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी में पोलार्ड ने दो चौके और तीन छक्के लगाए. एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने इस मुकाबले को चार विकेट से अपने नाम किया. लॉस एंजलिस नाइट राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन पर सिमट गई थी, राशिद खान ने तीन विकेट चटकाए. एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने 17 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.