×

IPL 2020 : पंजाब ने 40 साल के क्रिस गेल पर जताया भरोसा, 'हैट्रिक मैन' सैम कर्रन को दिखाया बाहर का रास्ता

कर्रन 2019 सीजन से पहले हुई नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा खरीदे गए विदेशी खिलाड़ियों में सबसे महंगे 7.2 करोड़ रुपये में शामिल किए गए थे

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 15, 2019 7:24 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2020) के आगामी सीजन के लिए वेस्टइंडीज के 40 वर्षीय विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को रिटेन किया है जबकि पिछले सीजन हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज सैम कर्रन को बाहर कर रास्ता दिखा दिया है.

IPL T20 : मुंबई इंडियंस ने युवराज सिंह सहित 12 खिलाड़ियों को किया रिलीज

पंजाब ने दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) को आठ आईपीएल (IPL) सत्र के बाद जबकि उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई (Andrw Tye) को भी रिलीज कर दिया है.

पिछले आठ सत्र से मिलर किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य बल्लेबाज में से एक रहे जिन्होंने 79 मैचों में 138.78 के स्ट्राइक रेट से 1, 850 रन बनाए हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भी घरेलू सीरीज में नहीं खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी

वह टीम से जुड़ने के बाद शुरुआती सत्र में हालांकि प्रभावित नहीं कर सके थे लेकिन 2013 और 2014 में उन्होंने 150 रन से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से क्रमश: 416 और 446 रन जुटाए थे.  वर्ष 2019 में मिलर ने 10 मैचों में 130 के स्ट्राइक रेट से 213 रन बनाए थे.

कर्रन 2019 सीजन से पहले हुई नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा खरीदे गए विदेशी खिलाड़ियों में सबसे महंगे 7.2 करोड़ रुपये में शामिल किए गए थे, उन्हें भी रिलीज कर दिया गया है. उन्होंने पिछले साल आईपीएल में हैट्रिक ली थी.

तमिलनाडु के रहस्यमयी स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को भी रिलीज कर दिया गया है जिन्हें 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा गया था.

रिलीज किए गए खिलाड़ी :

आर अश्विन, अंकित राजपूत, सैम कर्रन, डेविड मिलर, एंड्रयू टाई, वरुण चक्रवर्ती.

रिटेन किए गए खिलाड़ी:

TRENDING NOW

क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बरार, मोजेज हेनरिक्स, सरफराज खान, मनदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, दर्शन नल्कंडे, निकोलस पूरन, केएल राहुल, सिमरन सिंह, हार्डस विलियन.