×

IPL 2025: KKR ने बड़ी चाल, रोहित नहीं MI के इस खिलाड़ी को कप्तानी का दिया ऑफर

आईपीएल 2025 से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दरअसल, केकेआर ने सूर्यकुमार यादव को कप्तानी पद ऑफर किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - August 24, 2024 10:12 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के पिछले सीजन से ही मुंबई इंडियंस में फूट की खबरें चल रही थी. आईपीएल के बीच में ही यह खबर सामने आ रही थी रोहित शर्मा आईपीएल 2025 के पहले मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ नई टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

अब हाल ही में एक और बड़ी अपडेट सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव भी मुंबई का साथ छोड़ सकते हैं. सूर्या को कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा ऑफर दिया है.

सूर्या को मिला कप्तान बनने का ऑफर

सूर्यकुमार यादव को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 में कप्तान बनाने का ऑफर दिया है. सूर्या अगर केकेआर द्वारा दिए गए इस ऑफर को स्वीकार कर लेते हैं तो वह आगामी सीजन में कोलकाता के आधिकारिक कप्तान नियुक्त किए जा सकते हैं. सूर्या अगर केकेआर के कप्तान बनते हैं तो श्रेयस अय्यर के हाथ से कप्तानी जा सकती है.

सूर्यकुमार यादव का कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ पुराना रिश्ता है. वह साल 2014 से 2018 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं. हालांकि 2018 आईपीएल मेगा ऑक्शन में सूर्या को मुंबई ने अपने खेमे में शामिल कर लिया था. 2018 के बाद से सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते हैं. हालांकि आईपीएल 2025 मेगाऑक्शन के पहले सूर्या फिर से टीम बदलकर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी की ओर लौट सकते हैं.

TRENDING NOW

शानदार है सूर्या का आईपीएल करियर

सूर्यकुमार यादव का आईपीएल करियर अब तक शानदार रहा है. उन्होंने अपने करियर में कुल 150 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 2 शतक और 24 अर्धशतक की मदद से 3594 रन बनाए हैं. सूर्या का विस्फोटक अंदाज से हर कोई वाकिफ है. वह अपने बल्लेबाजी के दमपर कभी भी किसी भी टीम को जीत दिला सकते हैं. सूर्या को कुछ समय पहले ही भारत का टी20 कप्तान बनाया गया है. ऐसे में अगर वह केकेआर की कप्तानी करते नजर आए तो यह कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी.