This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2024 : लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद टीम नही पहुंच पाई कोलकाता, खराब मौसम के वजह से हुई दिक्कत
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद कोलकाता की टीम अपने घर कोलकाता लौट पाने में सफल नही रही है. मौसम खराब होने के वजह से केकेआर हुई लेट.
Written by Bhaskar Tiwari
Last Updated on - May 7, 2024 2:13 PM IST

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद कोलकाता की टीम अपने घर कोलकाता लौट पाने में सफल नही रही है. लखनऊ के खिलाफ मैच में केकेआर की टीम को 98 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी. इसी जीत के साथ ही कोलकाता की टीम आईपीएल 2024 में पहली नंबर पर पहुंच गई. केकेआर की टीम जब लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद वापस जा रही थी .
तभी मौसम खराब होने के वजह से केकेआर टीम की विमान एयरपोर्ट पर लैंड नही कर पाई. विमान के लैंड ना होने के कारण से केकेआर की टीम को काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.
आज टीम करेंगी लैंड
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपना अगला मैच खेलने के लिए कोलकाता की टीम अपने घर जा रही थी. मुंबई के खिलाफ मैच के लिए केकेआर की टीम इर्डन गार्डन में एक बार फिर से आमने सामने होने वाली है. लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद केकेआर की टीम कोलकाता जा रही थी तभी मौसम खराब होने की वजह से विमान दो बार लैंड करने में सफल नही हुई. जिसके बाद केकेआर की टीम को वाराणसी में रुकना पड़ा था. आज केकेआर की टीम वाराणसी से कोलकाता के लिए फ्लाइट से दोपहर रवाना होगी. सोशल मीडिया पर केकेआर की टीम ने इसको लेकर पोस्ट कर के जानकारी सबके साथ साझा की है.
Travel update: KKR's charter flight from Lucknow to Kolkata diverted to Guwahati due to bad weather ⛈️
Flight currently standing at the Guwahati Airport tarmac. More updates soon pic.twitter.com/XFPTHgM2FJ— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 6, 2024TRENDING NOW
केकेआर टीम के लिए सीजन काफी रहा है खास
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन काफी अच्छे लय में नजर आ रही है. इस सीजन में केकेआर की टीम ने 11 मैचों में 8 मैच में जीत दर्ज की है तो वही 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ के खिलाफ मैच जीत के केकेआर की टीम इस आईपीएल सीजन में पहली बार अंकतालिका में शिखर पर पहुंच गई है. केकेआर की टीम अभी तक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नही कर पाई है लेकिन वो इसके बेहद करीब है. मुंबई के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करके वो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेंगी.