×

KKR vs MI: मुंबई की जीत में चमके रोहित, इन 5 खिलाड़ियों ने फैन्‍स को किया सबसे ज्‍यादा इंटरटेन

पैट कमिंस ने बुमराह के ओवर की जमकर धुनाई की और ओवर में चार छक्‍के लगाए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Sep 24, 2020, 12:30 AM (IST)
Edited: Sep 24, 2020, 12:30 AM (IST)

रोहित शर्मा की शानदार 80 रन की पारी के दम पर आईपीएल 2020 के पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स पर 49 रन से बड़ी जीत दर्ज की. आईये हम आपको इस मैच के पांच हीरोज से मिलवाते हैं.

रोहित ने की गेंदबाजों की धुनाई

मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा शुरुआत से ही गेंदबाजों पर हावी होते नजर आए. उन्‍होंने 54 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा ने इस दौरान छह छक्‍के और तीन चौके लगाए. एक समय ऐसा लग रहा था कि हिटमैन रोहित आईपीएल 2020 का पहला शतक जड़ देंगे लेकिन 18वें ओवर में शिवम मावी ने उन्‍हें चलता किया. रोहित आउट होने के बावजूद टीम के लिए अपना काम कर चुके थे.

सूर्यकुमार यादव की मैच जिताऊ पारी

सूर्यकुमार यादव इस मैच में अर्धशतक बनाने से जरूर चूक गए लेकिन रोहित शर्मा के साथ उनकी 90 रन की साझेदारी मुंबई के लिए काफी फायदेमंद रही. यादव ने मैच में 28 गेंदों पर 47 रन की शानदार पारी खेली.

बुमराह ने एक ओवर में निकाला रसेल-मोर्गन का विकेट

15 ओवरों के बाद कोलकाता का स्‍कोर 100/4 था. मैदान पर आंद्रे रसेल के साथ इयोन मोर्गन मौजूद थे. करीब 18 की औसत से कोलकाता को रन बनाने की दरकार थी. रसेल जैसा बल्‍लेबाज ऐसा पहले भी कई बार कर चुका है. बुमराह ने 16वां ओवर डाला.. उन्‍होंने पहली ही बॉल पर रसेल को बोल्‍ड कर दिया. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर मोर्गन भी विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. यहां से मुंबई की जीत लगभग पक्‍की हो गई थी.

बोल्‍ट ने बनाया शुरुआत से ही प्रेशर

196 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान कोलकाता को शुरुआत से ही देजी से रन बनाने की दरकार थी. बोल्‍ट ने पहला ही ओवर मेडन डाला. इसके बाद तीसरे ओवरमें उन्‍होंने शिवम मावी को चलता किया. बोल्‍ट ने मैच में कुल दो विकेट निकाले. जेम्‍स पैटिंसन, राहुल चाहर को भी दो-दो विकेट मिले.

पैट कमिंस ने बल्‍ले से मचाया धमाल

TRENDING NOW

कोलकाता के ऑलराउंडर पैट कमिंस जिस वक्‍त बल्‍लेबाजी के लिए आए तब उनकी टीम की हार लगभग पक्‍की थी, लेकिन इसके बावजूद उन्‍होंने फैन्‍स का अच्‍छा मनोरंजन किया. जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में उन्‍होंने चार छक्‍के जड़ दिए. बुमराह ने अपने पहले तीन ओवरों में महज पांच रन दिए थे. आखिरी ओवर में पैट कमिंस की धुनाई के चलते उन्‍होंने 27 रन लुटा दिए.