×

VIDEO: केएल राहुल का साइलेंट सेलिब्रेशन, जीत के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका को किया इग्नोर

केएल राहुल ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया, वह 42 बॉल में 57 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में उन्होंने तीन छक्के और तीन चौके लगाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 23, 2025 12:26 AM IST

KL Rahul Ignores Sanjiv Goenka: आईपीएल 2025 में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को आठ विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स की लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ इस सीजन यह दूसरी जीत है. दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत में मुकेश कुमार (चार विकेट) के अलावा केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. केएल राहुल अपनी पुरानी टीम लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ शानदार रंग में नजर आए और उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली.

राहुल ने 42 बॉल में 57 रन की पारी खेली और इस पारी में उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने छक्के के साथ इस मैच को खत्म किया.

केएल राहुल का साइलेंट सेलिब्रेशन

केएल राहुल ने छक्के के साथ मैच को खत्म करने के बाद साइलेंट सेलिब्रेशन किया. इससे पहले आरसीबी के खिलाफ मैच में जीत के बाद राहुल का सेलिब्रेशन चर्चा में रहा था. उन्होंने मैदान पर घेरा बनाया था और ठीक उसके बीच में बल्ला रखा था. मगर लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ जीत के बाद राहुल काफी शांत नजर आए. उन्होंने बल्ले को पीछे कर इस जीत को सेलिब्रेट किया.

संजीव गोयनका को किया इग्नोर

वहीं मैच खत्म होने के बाद पवेलियन लौट रहे केएल राहुल ने लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका को इग्नोर किया. संजीव गोयनका इस इनिंग के बाद राहुल से कुछ कहना चाह रहे थे, मगर राहुल उन्हें इग्नोर कर आगे चले गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि पिछले सीजन केएल राहुल लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान थे और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद संजीव गोयनका केएल राहुल पर बुरी तरह भड़के थे, बाद में केएल राहुल ने टीम का साथ छोड़ दिया था.