×

केएल राहुल या ऋषभ पंत, चैंपियंस ट्रॉफी में किसे मिलेगा मौका, हेड कोच ने दिया जवाब

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में केएल राहुल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने 29 गेंद पर 40 रन की उपयोगी पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 13, 2025 7:11 AM IST

Gautam gambhir on WK Batter: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से होना है. टीम इंडिया अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत में कौन होगा, इसे लेकर टीम के हेड कोच ने जवाब दिया है. भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल टीम की पहली पसंद के विकेटकीपर होंगे और आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक विकल्प के रूप में अंतिम एकादश में शामिल करने पर तुरंत विचार नहीं किया जाएगा.

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया था उनमें केवल पंत ही ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. राहुल को पहले दो मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया जिसमें वह सहज नजर नहीं आ रहे थे. तीसरे मैच में वह अपने पसंदीदा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने 29 गेंद पर 40 रन का उपयोगी योगदान दिया, भारत ने यह मैच 142 रन से जीता.

राहुल अभी हमारा नंबर एक विकेटकीपर है: गौतम गंभीर

गंभीर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, राहुल अभी हमारा नंबर एक विकेटकीपर है और अभी मैं इतना ही कह सकता हूं. ऋषभ पंत को मौका मिलेगा लेकिन अभी राहुल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और हम दो विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ नहीं खेल सकते. गंभीर ने कहा, जब आपके पास टीम में दो विकेटकीपर होते हैं, तो आप दोनों विकेटकीपरों को उस तरह की गुणवत्ता के साथ नहीं खिला सकते हैं, जैसी कि हमारे पास है, उम्मीद है कि जब भी उसे (पंत को) मौका मिलेगा, तो वह इसके लिए तैयार रहेगा, फिलहाल मैं यही कह सकता हूं, हां, केएल ही शुरुआत करने जा रहा है.

पांचवें नंबर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले राहुल की जगह पहले दो मैच में अक्षर पटेल को उतारने के अपने फैसले को सही ठहराते हुए गंभीर ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के बजाय टीम के हित महत्वपूर्ण होते हैं. उन्होंने कहा, हम औसत और आंकड़ों पर गौर नहीं करते, हम यह देखते हैं कि कौन खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.

जायसवाल के सामने अभी लंबा भविष्य है: हेड कोच

गंभीर ने इसके साथ ही सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर करने के फैसले को भी सही बताया जिनकी जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ली है. उन्होंने कहा, इसका एकमात्र कारण यह है कि हम विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज के रूप में एक विकल्प चाहते थे और हम सभी जानते हैं कि वरुण चक्रवर्ती वह विकल्प हो सकते हैं, जायसवाल के सामने अभी लंबा भविष्य है और हम केवल 15 खिलाड़ियों का ही चयन कर सकते हैं.

बुमराह की इंजरी पर क्या बोले गंभीर ?

गंभीर ने कहा कि एनसीए की मेडिकल टीम जसप्रीत बुमराह की स्थिति के बारे में अपडेट दे पाएगी. उन्होंने कहा, जाहिर है कि उन्हें बाहर कर दिया गया है, लेकिन मैं आपको सभी विवरण नहीं दे सकता क्योंकि यह मेडिकल टीम पर निर्भर करता है कि वह कितने समय तक बाहर रहेंगे और इस बारे में बात करें क्योंकि एनसीए में मेडिकल टीम ही फैसला लेती है.

TRENDING NOW

Input- भाषा