×

के एल राहुल ने टीम में पैदा कर दिया है कंपटीशन: संजय बांगर

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 सितंबर को पहले टेस्ट में शिरकत करेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - September 9, 2016 3:12 PM IST

पिछले कुछ सालों में केएल राहुल ने जबरदस्त बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया है © AFP
पिछले कुछ सालों में केएल राहुल ने जबरदस्त बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया है © AFP

पिछले एक साल से भारतीय टीम शीर्ष पर बरकरार है। पिछले साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत के बाद, दक्षिण अफ्रीका पर 3-0 से और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से जीत के बाद वर्तमान में टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग पर दूसरे स्थान पर काबिज है। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के एक बल्लेबाज के. एल. राहुल को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो चला है। टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का मानना है कि एक दम से राहुल का एक अच्छे ओपनर और बल्लेबाज के रूप में उभरने से भारतीय खिलाड़ियों के बीच कंपटीशन बढ़ गया है। विशेषतौर पर, मुरली विजय, शिखर धवन, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के बीच।

बांगर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया, “राहुल ने टीम के खिलाड़ियों के बीच अच्छा खासा कंपटीशन पैदा कर दिया है। जितनी बार वह बल्लेबाजी के लिए जाते हैं हर बार कंपटीशन और बढ़ जाता है। चाहे वह टेस्ट में शतक लगाने की बात हो या टी20, ओडीआई में हर बार राहुल बेहतरीन रहे हैं। ”

शीर्ष क्रम में राहुल की बल्लेबाजी के साथ ही रविचंद्रन अश्विन भी आजकल गेंद के साथ- साथ बैट से भी कमाल दिखा रहे हैं और अपने आपको ऑलराउंडर के रूप में ढाल रहे हैं। यही कारण है कि भारतीय टीम ज्यादा बढ़िया बनती जा रही है। बांगर ने अश्विन के बारे में बातचीत करते हुए कहा, “एक ऑलराउंडर किसी भी टीम के लिए एक धन होता है। अश्विन ने दिखाया है कि वह सबमें बेस्ट क्यों हैं। अश्विन के द्वारा निचले क्रम में रन बनाने का कौशल और गेंद के साथ अच्छे प्रदर्शन ने भारतीय टीम को मजबूती प्रदान की है।”

TRENDING NOW

इंडियान बैटिंगऑर्डर के बारे में और बातचीत करते हुए, और वर्तमान के भारतीय खिलाड़ियों के लंबे समय तक टीम में बने रहने के बारे में बातचीत करते हुए बांगर ने कहा, “यदि ये खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो ये लाइन- अप वैसी ही होगी जैसी भारतीय टीम की साल 2000 के शुरुआत में थी जिसमें सचिन, गांगुली, द्रविड़ और लक्ष्मण थे। इन खिलाड़ियों में बहुत क्षमता है और ये भारत के लिए बहुत कुछ प्राप्त करने की दिशा में अच्छा कर रहे हैं।” बांगर नेआगे कहा, “न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचौं की सीरीज भारतीय टीम के पास शीर्ष स्थान पर पहुंचने का अच्छा मौका है। जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय टीम ने पिछले सालों में(नंबर सात से नंबर एक बनने में, वो भी 6 महीनों में दो बार) किया है वो बताता है कि विस्तृत स्तर पर मेहनत की गई है। हमारा उद्देश्यआक्रामक क्रिकेट खेलने का रहा है।” भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 सितंबर को पहले टेस्ट में शिरकत करेगी।