×

हमें विराट कोहली की कप्तानी में खेलना पसंद है: लोकेश राहुल

युवा ओपनर लोकेश राहुल ने भारत के नए कप्तान विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधे साथ ही महेन्द्र सिंह धोनी की मौजूदगी को टीम के लिए अच्छा बताया

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Updated on - January 19, 2017 12:51 PM IST

लोकेश राहुल का मानना है कि विराट कोहली में एक महान कप्तान बनने के सभी गुण हैं © AFP
लोकेश राहुल का मानना है कि विराट कोहली में एक महान कप्तान बनने के सभी गुण हैं © AFP

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने नए भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है। राहुल ने कहा कि विराट ने अभी से अपनी उर्जा, जूनुन और मेहनत के दम पर एक महान कप्तान के लक्षण दिखा दिया है। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच से पहले विराट की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि वह किस तरह से हमारे सामने उदाहरण पेश करते हैं। उन्होंने विकेट पर उतर कर टीम के लिए कई बार मैच जीताएं है। हम उनको देखकर सीखते हैं कि वह किस तरह से अपनी पारी को बनाते हैं। जिस तहर की उर्जा, जूनुन और उत्साह वह मैदान पर दिखाते हैं, उन्हें हम सब से अलग करती है। हम उनसे बहुत सी बातें सीखते हैं।

राहुल ने आगे कहा कि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो सिर्फ अपनी व्यक्तिगत पारियों को नहीं देखते हैं बल्कि वब टीम को साथ लेकर चलना चाहते हैं। वह हमेशा अपना अनुभव साझा कर और अपनी राय देकर हमे रास्ता दिखाते हैं और हमे यह बताते हैं कि हम क्या बेहतर कर सकते हैं। यह एक महान लीडर की निशानी है। तीनों प्रारूपों में कोहली के कप्तान बनने के बाद पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 350 रन बनाते हुए 351 रनों की चुनौती दी। मगर इससे कोहली का बेस्ट बाहर आया और उन्होंने अपने वनडे करियर का 27वां शतक बनाते हुए केदार जाधव के साथ मिलकर भारत को एक शानदार जीत दिलाई। [Also Read: विराट कोहली के साथ बहुत सी बात करना चाहूंगा: जो रूट]

राहुल ने कोहली की कप्तानी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अभी सिर्फ एक मुकाबला हुआ हैं मगर टेस्ट टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी जानते हैं कि वह कितने आक्रामक कप्तान हैं। हमें उनके नेतृत्व में खेलना पसंद है। उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया और यह अच्छी बात है कि हमारे पास एक युवा लीडर के अलावा धोनी भी हैं जो ना सिर्फ कप्तान के रूप में विराट को रास्ता दिखाते हैं बल्कि युवाओं के लिए भी हमेशा मौजूद रहते हैं। दोनों का टीम में होना टीम के लिए अच्छा है। [Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा वनडे(प्रिव्यू): इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी भारतीय टीम]

ओपनिंग पोजीशन के लिए अजिंक्य रहाणे के साथ मुकाबले के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा कि हम जानते हैं कि हमारी जगह लेने के लिए सक्षम खिलाड़ी कतार में हैं। मगर यही चीज मुझे रोज सुबह उठकर और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है। कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मेरी जगह लेने के लिए बेंच पर बैठे हैं। यह अच्छी बात हैं। हमें टीम में प्रतिस्पर्धा पसंद हैं। हम सभी इसे सकारात्मक तरीके से लेते हैं।

TRENDING NOW