×

IPL 2020: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने केएल राहुल को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले-उनके रन...

केएल राहुल पहली बार आईपीएल में बतौर कप्तान उतरे थे

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 7, 2020 10:37 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की कप्तानी करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) ऑरेंज कैप की दौड़ में शीर्ष पर बने हुए हैं.  राहुल ने यूएई में जारी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचने में असफल रही लेकिन उन्होंने अपने खेल से सबको प्रभावित किया.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने शनिवार को कहा कि लोकेश राहुल की तरह प्रतिभावान खिलाड़ी को टेस्ट में पैर जमाने के लिए उनके पास ‘बहुत समय हैं’, क्योंकि इस विकेटकीपर बल्लेबाज के पास विभिन्न प्रारूपों में मैच विजेता खिलाड़ी बनने की क्षमता है.

राहुल की कप्तानी से प्रभावित गांगुली का मानना है कि कर्नाटक का यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के लिए बना है.

उन्होंने इंडिया टुडे के कार्यक्रम ‘इंस्पिरेशन’ में कहा, ‘मैं एक क्रिकेटर के तौर पर कह रहा हूं कि मेरे पास टेस्ट मैचों के लिए लोकेश राहुल के लिए काफी समय है. टीम में हालांकि कौन रहेगा और कौन नहीं ,यह फैसला करना चयनकर्ताओं का काम है. ’

आईपीएल में राहुल की ज्यादातर बड़ी पारियां किंग्स इलेवन पंजाब को जीत नहीं दिला सकी लेकिन गांगुली ने उम्मीद जताई की भारत के लिए उनके रन मैच विजेता साबित होंगे.

TRENDING NOW

इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘किसी अनुभवी खिलाड़ी की तरह मेरा मानना है कि वह (राहुल) ऐसे खिलाड़ी है जो हर प्रारूप में योगदान दे सकते है.  मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.  उम्मीद है कि वह भारत को जीत दिलाने में अपना योगदान देगें, जो महत्वपूर्ण है.’