×

B'day Special: हार्दिक पांड्या ने KL Rahul को कुछ इस अंदाज में दी बधाई, ICC ने साझा किए खास रिकॉर्ड

राहुल ने टेस्ट मैचों में 2006 रन बनाए हैं वहीं वनडे में उनके नाम 1239 रन दर्ज हैं जबकि टी20 में राहुल ने 1461 रन बटोरे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 18, 2020 1:30 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) शनिवार को 28 साल के हो गए. 18 अप्रैल 1992 को बेंगलुरू में जन्मे राहुल को भारत की ओर से से अब तक 36 टेस्ट, 32 वनडे और 42 टी-20 वनडे इंटरनेशनल में खेलने का मौका मिला है. अपने डेब्यू वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नाबाद शतक लगाने वाले राहुल पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया में ‘संकटमोचक’ की भूमिका निभा रहे हैं.

‘शीला की जवानी’ सॉन्ग पर ठुमके लगाता दिखा ये ऑस्ट्रेलियाई ओपनर, बेटी संग डांस VIDEO वायरल

दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल को उनके जन्मदिन पर जमकर बधाई मिल रही है. सोशल मीडिया के जरिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से लेकर मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, आईसीसी और बीसीसीआई सहित उनके फैंस उन्हें जन्मदिन के मौके पर बधाई संदेश भेज रहे हैं.

हार्दिक पांड्या ने राहुल को भेजे मैसेज में उन्हें ‘ब्रदरमैन’ कहकर बुलाया है वहीं मयंक ने उन्हें दोस्त करार दिया है.

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday brotherman ❣️ Always got your back ❣️

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on Apr 17, 2020 at 12:54pm PDT

MS Dhoni कहीं छक्का न जड़ दें इससे बचने के लिए RCB का गेंदबाज करता था ये काम

TRENDING NOW

केएल राहुल के लिए साल 2018 के आखिर के कुछ महीने मुश्किल वाले रहे। इसकी वजह करण जौहर के चैट शो से उपजे विवाद था। हालांकि इसके बाद राहुल ने मजबूती से क्रिकेट में वापसी की। राहुल ने टेस्ट मैचों में 2006 रन बनाए हैं वहीं वनडे में उनके नाम 1239 रन दर्ज हैं. टी20 में राहुल ने 1461 रन जुटाए हैं.