×

IND VS ENG: इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप रहे राहुल, सोशल मीडिया पर फैंस का फूटा गुस्सा

केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में सिर्फ पांच रन बना सके, उनका विकेट क्रिस वोक्स को मिला.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 10, 2022 2:27 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में केएल राहुल का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा. केएल राहुल इस अहम मुकाबले में सिर्फ पांच रन ही बना सके और क्रिस वोक्स की गेंद पर विकेट के पीछे जोस बटलर को कैच थमा बैठे. वहीं केएल राहुल के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फिर फूट पड़ा.

सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि केएल राहुल प्रेशर नहीं झेल पाते हैं और अक्सर बड़े मैच में राहुल का बल्ला शांत हो जाता है. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि राहुल को सिर्फ जिम्बाब्वे और आयरलैंड के खिलाफ ही खेलना चाहिए.

TRENDING NOW

बता दें कि टी-20 विश्व कप के शुरूआती तीन मैचों में राहुल फ्लॉप रहे थे, हालांकि इसके बाद उन्होंने दो अर्धशतक जड़ा. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 50 रन और बांग्लादेश के खिलाफ 51 रन बनाए, हालांकि सेमीफाइनल मैच में जहां रन बनाने की जरूरत थी, वहां उन्होंने निराश किया.