×

'10 रन कम बनाए लेकिन स्कोर..', T20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की रोमांचक जीत पर बोले क्लासेन

हेनरिक क्लासेन की जुझारू पारी के बाद बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका ने कम स्कोर वाले मैच में सोमवार को बांग्लादेश को चार रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और सुपर आठ में जगह पक्की कर ली.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 11, 2024 9:03 AM IST

न्यूयॉर्क। जुझारू पारी खेलकर साउथ अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले हेनरिक क्लासेन ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप डी मैच में बांग्लादेश पर चार रन की जीत पर खुशी जताई लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि उनकी टीम ने 10 रन कम बनाए. साउथ अफ्रीका क्लासेन (46 रन, 44 गेंद, दो चौके, तीन छक्के) की उम्दा पारी के अलावा डेविड मिलर (29 रन, 38 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ पांचवें विकेट के लिए उनकी 79 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 113 रन बनाने में सफल रहा. ये दोनों उस समय क्रीज पर साथ आए जब टीम 23 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी.

लो स्कोरिंग मैच

साउथ अफ्रीका के 114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश तौहीद हृदय (37 रन, 34 गेंद, दो छक्के, दो चौके) और महमूदुल्लाह (20 रन, 27 गेंद, दो चौके) के बीच पांचवें विकेट की 44 रन की साझेदारी के बावजूद 20 ओवर में सात विकेट पर 109 रन ही बना सका.

साउथ अफ्रीका की तरफ से महाराज ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि एनरिच नोर्किया ने 17 और कागिसो रबादा ने 19 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए. मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए क्लासेन ने कहा कि विकेट शॉट खेलने के लिए काफी अच्छा नहीं था इसलिए उनका स्कोर ठीक-ठाक था.

TRENDING NOW

जीत से खुश लेकिन स्कोर कम था

क्लासेन ने कहा, ‘‘यह दिल के लिए बहुत अच्छा नहीं था लेकिन जीत दर्ज करके खुशी हुई. विकेट शॉट खेलने के लिए बहुत बढ़िया नहीं था लेकिन डेविड (मिलर) ने पिछले मैच में दिखाया कि इस विकेट पर कैसे बल्लेबाजी करनी है. उनसे जानकारी मिली. हमने अच्छा स्कोर बनाया लेकिन 10 रन कम बनाए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अनुभव था और 15 ओवर तक एक दिवसीय क्रिकेट की मानसिकता थी. जीत से लड़कों को बहुत आत्मविश्वास मिलेगा, हमने अब तक तीन दबाव वाले मैच खेले हैं. हम आगे बढ़ चुके हैं जो अच्छा है. एक और मैच बाकी है और फिर अगले चरण पर खेलेंगे.’’