×

71वां शतक ठोकने के बाद आलोचकों पर बरसे कोहली, बोले- 60-70 रन को भी मेरी नाकामी बताते थे

विराट कोहली के बल्ले से लगभग तीन साल बाद शतक निकला और उनके 122 रन की मदद से भारत ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ औपचारिकता के मुकाबले में 101 रन से जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 9, 2022 1:07 AM IST

विराट कोहली के बल्ले से लगभग तीन साल बाद शतक निकला और उनके 122 रन की मदद से भारत ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ औपचारिकता के मुकाबले में 101 रन से जीत दर्ज की। कोहली ने 61 गेंद में 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 122 रन की नाबाद पारी खेली जिसके दम पर भारत ने दो विकेट पर 212 रन बनाये। भारत को जीत दिलाने के बाद कोहली ने कहा कि पिछले कुछ सालों में उनकी 60 रनों की पारी को भी नाकामी के तौर पर देखा गया।

कोहली ने कहा, “सबसे पहले मैं आभारी हूं कि आज का दिन बेहतरीन गुजरा। ब्रेक ने मुझे आराम से बैठकर अपने बारे में बहुत सी चीजों को जानने का अच्छा मौका दिया। मैं अनुष्का का जिक्र करना चाहूंगा जो इस कठिन समय में मेरे साथ खड़ी रही। मुश्किल वक्त में उन्होंने मुझे सही राह दिखाई जिससे मैं ठहराव के साथ वापसी करने में सफल रहा।”

कोहली ने आगे कहा, “मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं थी। पिछले दो मैचों से मुझे लय मिलने लगी थी, आज उसका रिजल्ट देखने को मिला। मेरे लिए आश्चर्यजनक था कि लोग मेरे 60-70 रन को मेरी नाकामी बता रहे थे। मैंने लेकिन अपना काम जारी रखा। मेरे इस बदलाव में टीम का भी योगदान है। टीम ने मुझे तनावमुक्त रखा और मेरे दृष्टिकोण को सही रखा। इस दौरान टीम मैनेजमेंट ने मेरा पूरा साथ दिया।”

पूर्व कप्तान ने कहा, “मुझे बहुत से सुझाव मिल रहे थे, मैं अपनी वीडियो देखता था और सोचता था कि मैं कहां गलती कर रहा हूं। लोगों को अपनी राय रखने का पूरा हक है, लेकिन आप किसी के दिमाग में घुसकर नहीं देख सकते कि वह व्यक्ति क्या सोच रहा है।”

TRENDING NOW