×

झूलन गोस्वामी को खास सम्मान, भारत के इस स्टेडियम में उनके नाम पर होगा एक स्टैंड !

पश्चिम बंगाल के चकदा कस्बे की रहने वाली 39 वर्ष की झूलन गोस्वामी ने इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला. इस मैच में भारतीय टीम को जीत मिली.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 25, 2022 1:49 PM IST

कोलकाता. भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने शनिवार को इंग्लैंड के अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला. 39 साल की झूलन गोस्वामी लगभग 20 साल तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा रहीं. रिटायरमेंट के बाद अब इस खिलाड़ी को खास सम्मान दिए जाने की तैयारी चल रही है. बंगाल क्रिकेट संघ ईडन गार्डंस पर एक स्टैंड का नाम भारत की महान गेंदबाज झूलन गोस्वामी के नाम पर रखने की सोच रहा है.

झूलन गोस्वामी पश्चिम बंगाल के चकदा कस्बे की रहने वाली हैं और कोलकाता के इडेन गार्डेंस से उनका खास लगाव रहा है. कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा कि हम ईडन गार्डंस पर एक स्टैंड का नाम झूलन के नाम पर रखने की सोच रहे हैं। वह खास क्रिकेटर हैं और लीजैंड में उनका नाम दर्ज होता है. हम जरूरी अनुमति के लिये सेना से संपर्क करेंगे। हम वार्षिक दिवस पर उनके लिये विशेष सम्मान समारोह की भी योजना बना रहे हैं.

उन्होंने कहा  कि कैब में हम महिला क्रिकेट को भी समान तवज्जो देते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भले ही वह अलविदा कह रही है लेकिन हम चाहेंगे कि वह महिला आईपीएल खेलें.

39 साल की झूलन गोस्वामी ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी-20 मैच खेले. 12 टेस्ट में उन्होंने 44 विकेट हासिल किए, वहीं 204 वनडे मैच में उनके नाम 255 विकेट हैं. 68 टी-20 मैच में झूलन गोस्वामी ने 56 विकेट अपने नाम किए. झूलन गोस्वामी ने साल 2002 में टेस्ट और वनडे में इंग्लैंड के लिये डेब्यू किया था, वहीं उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला, जिसमें भारतीय टीम ने 16 रन से जीत हासिल की.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा