×

केकेआर ने खेला दांव, आईपीएल 2019 में जीत पक्‍की करने के लिए शुरू किया ये काम

आईपीएल 2018 में कोलकाता की टीम प्‍लेऑफ के बाद तीसरे स्‍थान पर रही।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 11, 2018 8:43 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने बैंगलोर में अपनी पहली केकेआर अकादमी शुरू करने की घोषणा की है। बैंगलोर के इंडोर क्रिकेट स्टेडियम में शुरू की गई इस अकादमी का लक्ष्य ऑफ सीजन के दौरान टीम के खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग मुहैया कराना है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने केकेआर अकादमी के लिए अभिषेक नायर को मुख्य कोच और ओमकार साल्वी को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-under-19-players-arrive-in-sri-lanka-725714″][/link-to-post]

केकेआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक वेंकी मैसूर ने कहा, “केकेआर अकादमी, हमारे क्रिकेटरों को अपने कौशल और फिटनेस के साथ साथ अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए एक मंच तैयार करने के लिए हमारी सोच का हिस्सा है। नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी का पेशेवर के रूप में यह एक और कदम है।”

तय किया प्‍लेऑफ तक का सफर

आईपीएल 2018 में कोलकाता की टीम प्‍लेऑफ के बाद तीसरे स्‍थान पर रही। उसने 14 मैचों में आठ जीत दर्ज कर ये स्‍थान हासिल किया। एलिमिनेटर में कोलकाता ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को हराया। हालांकि दूसरे क्‍वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हारने के बाद कोलकाता का सफर इस सीरज में खत्‍म हो गया। दिनेश इस सीजन में दिनेश कार्तिक ने कोलकाता की कमान संभाली। पिछले सीजन तक गौतम गंभीर कोलकाता की टीम के कप्‍तान थे।

TRENDING NOW

(आइएएनएस इनपुट के साथ)