×

IPL 2021- 'इयोन मोर्गन नहीं, शुबमन गिल को कप्तान बनाए KKR'

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कही यह बात

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 23, 2020 2:37 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) आईपीएल (IPL 2021) के अगले सीजन की तैयारियों में गंभीरता से जुट गए हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा सभी टीमों का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर रहे हैं और अगले सीजन में उन टीमों की रणनीति पर भी सलाह दे रहे हैं.

इस क्रिकेट कॉमेंटेटर का नया विश्लेषण कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर है. चोपड़ा ने केकेआर को मैनेजमेंट को सलाह दी है कि वह आईपीएल के अगले सीजन में इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) से कप्तानी कराने के बजाए युवा शुबमन गिल (Shubman Gill) को अपना कप्तान बनाए.

उन्होंने कहा कि केकेआर को भविष्य में दूर तक देखना चाहिए और शुबमन गिल में अगर उसे जरा भी कप्तानी वाली झलक दिखती है तो फिर उसे बिना देर किए यह कदम उठाना चाहिए, जैसा दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने दो सीजन पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तान बनाकर किया था.

इसके अलावा इस क्रिकेट एक्सपर्ट ने केकेआर को यह भी सलाह दी कि वह नए सीजन के लिए सिर्फ 3 ही खिलाड़ियों को रिटेन रखे, जिसमें दो भारतीय और 1 विदेशी खिलाड़ी हैं.

चोपड़ा ने कहा कि उसे मोर्गन समेत सभी खिलाड़ियों को ऑक्शन (नीलामी) के लिए रीलीज कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि KKR ने पैट कमिंस (Pat Cummins) और सुनील नरेन (Sunil Narine) पर बहुत पैसा खर्च किया है, उसे इन दोनों खिलाड़ियों को रीलीज करना चाहिए, जिससे उसके पास नीलामी के लिए काफी सारा पैसा बचेगा.

https://youtu.be/vn-5MbcLLaw

43 वर्षीय चोपड़ा ने कहा, ‘मैं बस केकेआर के खेमे में 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने की सलाह दूंगा. वे होंगे- शुबमन गिल (Shubman Gill), आंद्रे रसल (Andre Russell) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy). इसके साथ ही शुबमन गिल को कप्तान बना देना चाहिए, जैसा कि दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस अय्यर के साथ किया. केकेआर के बेहतर भविष्य के लिए गिल को पॉलिश करना चाहिए.’

TRENDING NOW

इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर मोर्गन को वह रखना चाहते हैं तो फिर उन्हें रिलीज कर वापस नीलामी से खरीदना सही रहेगा. क्योंकि उनकी कीमत 12-15 करोड़ तक नहीं जाएगी.