×

KKR vs PBKS: पंजाब और कोलकाता को लगा बड़ा झटका, बारिश की भेट चढ़ा मुकाबला

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के लाइव स्कोर अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.

KKR vs PBKS Live

KKR vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 44वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) से हो रहा था. हालांकि इस मुकाबले के दौरान बारिश ने बाधा डाली जिसकी वजह से मैच को रद्द करना पड़ा. ईडन गार्डन्स में मुकाबले के दौरान फैंस को पूरी उम्मीद थी कि मैच में चौके-छक्कों की बारिश होगी. हालांकि जब केकेआर की पारी की शुरुआत हुई तभी बारिश ने खलल डाला और मुकाबले को रद्द करना पड़ा है.

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए थे. हालांकि जब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बल्लेबाजी करने आई तो पहले ही ओवर के ठीक बाद अचानक कोलकाता में तेज आंधी आई. आंधी के साथ-साथ मैदान में तेज बारिश भी होने लगी जो नहीं रुकी जिसकी वजह से मुकाबले को अंत में रद्द करने का फैसला करना पड़ा. इस मुकाबले को रद्द करने के बाद केकेआर और पंजाब किंग्स की टीम को 1-1 अंक दिए गए हैं.

KKR vs PBKS: पंजाब और कोलकाता को लगा बड़ा झटका, बारिश की भेट चढ़ा मुकाबला

पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला बारिश की भेट चढ़ गया. बारिश की वजह से इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा है.

KKR vs PBKS Live: मैच के दौरान बारिश ने डाला खलल

केकआर और पंजाब के बीच हो रहा मुकाबला बारिश के कारण रोकना पड़ा है. केकेआर की बल्लेबाजी के दौरान अचानक तेज हवा और बारिश आ गई.

KKR vs PBKS Live: केकेआर की बल्लेबाजी शुरू, नरेन और गुरबाज क्रीज पर

कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. टीम के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन क्रीज पर उतरे हैं.

KKR vs PBKS Live: पंजाब किंग्स ने केकेआर को दिया 202 रन का टारगेट

पंजाब किंग्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मुकाबले में 202 रन का लक्ष्य दिया है. पंजाब के लिए प्रियांश आर्या ने 69 और प्रभसिमरन सिंह ने 83 रन की पारी खेली.

KKR vs PBKS Live: पंजाब को लगा तीसरा झटका, मैक्सवेल आउट

पंजाब किंग्स को तीसरा झटका लग चुका है. टीम यह झटका ग्लेन मैक्सवेल के रूप में लगा है. मैक्सवेल वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने.

KKR vs PBKS Live: पंजाब को लगा पहला झटका, प्रियांश आर्या आउट

पंजाब किंग्स को पहला झटका लग चुका है. टीम को यह झटका प्रियांश आर्या के रूप में लगा है. प्रियांश 69 रन बनाकर आंद्रे रसेल का शिकार बने.

KKR vs PBKS Live: पंजाब को मिली तूफानी शुरुआत, आर्या और प्रभसिमरन का धमाका

पंजाब किंग्स को प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी शुरुआत दिलाई है. दोनों ने 10वें ओवर के पहले ही पंजाब का स्कोर 70 के पार पहुंचा दिया है.

KKR vs PBKS Live: पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू, प्रियांश और प्रभसिमरन क्रीज पर

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. टीम के लिए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह क्रीज पर उतरे हैं.

KKR vs PBKS Live: पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

KKR vs PBKS Live: केकेआर की प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

KKR vs PBKS Live: पंजाब ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने केकेआर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

trending this week