×

KKR vs RR: आखिरी ओवर में रोमांच की सारी हदें हुई पार, जानिए कोलकाता ने कैसे 1 रन से मारी बाजी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को महज 1 रन से शिकस्त दी.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - May 4, 2025 7:54 PM IST

KKR vs RR Last Over Thriller: आईपीएल के 53वें मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार होते हुए नजर आई. यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था. इस मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से मात दी.

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जब आखिरी ओवर में गया था तो उस वक्त सबको यही लगा था कि केकेआर मैच को आसानी से जीत लेगी लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्लेबाजी कर रहे शुभम दुबे ने कुछ और ही सोच रखा था उन्होंने आखिरी ओवर में कमाल की बल्लेबाजी और मैच को आखिरी गेंद तक ले गए हालांकि वह राजस्थान को जीत नहीं दिला पाए और टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. हम आपको बताएंगे आखिरी ओवर में कैसे मुकाबला दोनों टीमों की ओर घुम रहा था.

आखिरी ओवर में रोमांच की सारी हदें पार

राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह ओवर वैभव अरोड़ा लेकर आए थे. इस ओवर की पहली गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर ने 2 रन लिया. वैभव ने दूसरी गेंद ऑफ साइड की ओर यॉर्कर डाली जिसपर आर्चर ने 1 रन लिया.

वैभव की तीसरी गेंद पर शुभम दुबे स्ट्राइक पर आए. वैभव ने तीसरी गेंद स्लोअर शॉर्ट डाली. जिस पर शुभम दुबे अच्छा पुल शॉट लगाया और डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की ओर शानदार छक्का लगाया. शुभन दुबे ने वैभव अरोड़ा के चोथी गेंद पर भी बड़ा प्रहार किया. और उन्होंने स्क्वॉयर लेग की ओर चौका जड़ा. राजस्थान को अब 2 गेंद पर 9 न की जरूरत थी.

वैभव ने पांचवीं गेंद यॉर्कर डालने की कोशिश की हालांकि यह गेंद फुल टॉस गई जिसका शुभम दुबे ने भरपूर फायदा उठाया और इस पर धमामकेदार छक्का ठोका. अब राजस्थान को 1 गेंद पर 3 रन चाहिए थे और मैच ड्रॉ करने के लिए 2 रन. वैभव ने आखिरी गेंद पर जबरदस्त यॉर्कर डाला जिसे शुभन दुबे ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला हालांकि गेंद सीधा रिंकू सिंह के हाथ में गई और जोफ्रा आर्चर और शुभम दुबे इस गेंद पर सिर्फ 1 रन ले पाए जिसकी वजह से राजस्थान मुकाबले को ड्रॉ करने से भी एक रन दूर रह गई. केकेआर को इस तरह आखिरी ओवर में रोमांचक 1 रन से जीत मिली. फैंस को मुकाबले में क्रिकेट का ऐसा रोमांच देखने को मिला जिसने उनका दिल जीत लिया.