×

IPL 2022 Qualifier 1: गुजरात और राजस्थान के मैच को न लग जाए मौसम की नजर!

कोलकाता के मौसम को लेकर जो अपडेट आ रही हैं वह बहुत अच्छी नहीं हैं। इस मैच पर मौसम की मार पड़ सकती है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 24, 2022 1:17 PM IST

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच आज इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का पहला क्वॉलिफायर खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस में काफी रोमांच है। लेकिन इस रोमांच को मौसम की नजर लग सकती है। AccuWeather की रिपोर्ट को मानें तो दिन में और शाम को भी बारिश की आशंका है.

तापमान तो 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है लेकिन, कोलकाता में बारिश होने की 65 फीसदी संभावना है। कुछ राहत की बात यह है कि ईडन गार्डंस का ड्रैनेज सिस्टम बहुत अच्छा है और क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल ने पहले ही पूरा ग्राउंड ढंक रखा था। लेकिन परेशानी हो सकती है। सुबह या दिन में बारिश होना इतना खतरनाक नहीं है लेकिन शाम को अगर बारिश होती है तो खेल पर असर पड़ सकता है।

फोटो- Accuweather

दो घंटे तक बरसता हो सकती है। और बादल छाए रहने के 58 पर्सेंट चांस है। और 39 फीसदी इस बात की संभावना है कि गरज के साथ बौछार पड़ सकती है।

TRENDING NOW

Photo- Accuweather

गुजरात टाइटंस टेबल टॉपर थी। उसने 14 में से 10 मैच जीते थे। वहीं राजस्थान रॉयल्स 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंची थी।