×

'स्लेजिंग करने से नहीं बनते रन' : पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत ने कोहली पर दिए क्लार्क के बयान को हास्यास्पद कहा

पूर्व कंगारू कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली पर स्लेजिंग करने से डरते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 15, 2020 4:25 PM IST

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) के उस बयान को बकवास बताया है, जिसमें क्लार्क ने कहा था कि उनके देश के खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली पर स्लेजिंग करने से डरते हैं।

क्लार्क का कहना था कि 2018-19 टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रति कंगारु खिलाडियों ने नरमी बरती थी। श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, “सिर्फ स्लेजिंग से मैच नहीं जीते जाते। उनका (क्लार्क) बयान हास्यास्पद था।”

उन्होंने कहा, “अगर आप नासिर हुसैन या सर विवियन रिचर्डस से पूछते हैं जो कि अनुभवी खिलाड़ी हैं, आप स्लेजिंग के माध्यम से कभी भी रन नहीं बना सकते हैं या विकेट नहीं ले सकते हैं। आपको अच्छा क्रिकेट खेलने और दृढ़ संकल्प दिखाने की जरूरत है। आपको लक्ष्य हासिल करने के लिए अच्छी गेंदबाजी और विकेट लेने की जरूरत है। स्लेजिंग मेरे हिसाब से किसी भी तरह से मदद नहीं कर सकती।”

TRENDING NOW

अपनी कप्तानी में 2015 में ऑस्ट्रेलिया को विश्वव कप दिलाने वाले क्लार्क ने हाल में कहा था कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कोहली को ‘स्लेज’ करने से बहुत डरते थे क्योंकि उन्हें अपने आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट की चिंता थी।