×

शेन वार्न के फेवरेट कुलदीप यादव क्योंकि वह पिटने से डरते नहीं

वार्न के फेवरेट गेंदबाज भारत के कुलदीप यादव, पाकिस्तान के यासिर शाह और अफगानिस्तान के राशिद खान हैं। यह ‘बल्लेबाजों द्वारा हिट किए जाने से डरते नहीं’।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 15, 2019 8:12 PM IST

राजस्थान रॉयल्स के ब्रांड एम्बेसडर शेन वार्न को लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में रक्षात्मक गेंदबाज पसंद नहीं आते। मौजूदा समय में उनके फेवरेट गेंदबाज भारत के कुलदीप यादव, पाकिस्तान के यासिर शाह और अफगानिस्तान के राशिद खान हैं। यह ‘बल्लेबाजों द्वारा हिट किए जाने से डरते नहीं’।

पिछले दो सालों में कलाई के स्पिनरों ने विकेट झटकने की काबिलियत के बूते सफेद गेंद से दबदबा बनाया है लेकिन वार्न ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया कि अंगुली के स्पिनर लिमिटेड ओवर के फॉर्मेट में प्रासंगिकता खो रहे हैं।

पढ़ें:- ‘शेन वार्न जैसी ड्रिफ्ट की वजह से कुलदीप को खेलना ज्यादा मुश्किल’

उन्होंने कहा, ‘‘एक अच्छा स्पिनर गेंदबाज, एक अच्छा स्पिन गेंदबाज होता है। यह मायने नहीं रखता कि वह कलाई का स्पिनर है या फिर फिंगर स्पिनर। सकलैन मुश्ताक, मुथैया मुरलीधरन, डेनियल विटोरी.. मेरे समय में इतने सारे अच्छे फिंगर स्पिनर थे। ’’

लेकिन लाइन-अप में कलाई के अच्छे स्पिनर होने के अपने फायदे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपको एक अच्छा कलाई का स्पिनर मिल जाता है तो उन्हें हमेशा चुना जायेगा क्योंकि वे हमेशा विकेट चटकायेंगे। वे शायद अन्य गेंदबाज की तुलना में कुछ रन भी दे देंगे लेकिन वे हमेशा विकेट हासिल करेंगे। वनडे क्रिकेट या टी20 में मध्य के ओवरों में विकेट चटकाना अहम होता है और यह आमतौर पर स्पिन से होता है। ’’

पढ़ें:- ‘मैंने और चहल ने अश्विन-जडेजा को बाहर नहीं किया, मौकों का फायदा उठाया’

TRENDING NOW

सफेद गेंद के क्रिकेट में उनके पसंदीदा स्पिनरों के बारे में पूछने पर वार्न ने कहा, ‘‘टॉप तीन स्पिनर, मैं जिन्हें देखना पसंद करता हूं और उनका वनडे और टी20 में दबदबा है, वो राशिद खान, यासिर शाह और कुलदीप यादव हैं। इस समय ये तीनों सर्वश्रेष्ठ हैं और मैं इन तीनों को देखने का लुत्फ उठाता हूं।’’