×

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रीलंका टीम की कप्तानी करेंगे कुसल परेरा

बांग्लादेश और श्रीलंका क्रिकेट टीमों के बीच 23 से 28 मई तक तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 23, 2021 9:06 AM IST

श्रीलंका के नए वनडे कप्तान कुसल परेरा को अपनी टीम के साथ रविवार को ढाका में शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में अनुभवी बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

बांग्लादेश को हालांकि वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से लगातार दो सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन वे घर पर मजबूत भी हैं और हार के क्रम को तोड़ना भी चाहेंगे। चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड से 0-3 से हार का सामना करने वाली टीम में पांच बदलाव किए हैं।

मेजबान टीम को भरोसेमंद ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की वापसी ने मजबूत किया है, जो श्रीलंका में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट और सीमित ओवरों के मैचों में नहीं खेल सके थे।

वो कप्तान तमीम इकबाल, मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह के साथ टीम की हाल की निराशाओं को भुलाकर जीत की राह पर लौटने में मदद करना चाहेंगे।

Bangladesh Cricket Board के डायरेक्टर Khalid Mahmood कोरोना पॉजिटिव

शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम की पिचें कम उछाल के लिए जानी जाती हैं। कागज पर, श्रीलंका के पास बढ़त है, जिसने दोनों पक्षों के बीच पिछले पांच मैचों में से तीन जीते हैं। बांग्लादेश ने एक मैच जीता जबकि एक मैच रद्द हो गया था।

श्रीलंका : कुसल परेरा (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), दनुष्का गुणाथिलका, धनंजया डी सिल्वा, पथुम निसंका, दासुन शनाका, अशेन बंडारा, वनिन्दु हसरंगा, इसुरु उदाना, अकिला धनंजय, निरोशन डिकवेला, दुष्मंथा चमीरा , रमेश मेंडिस, असिथा फर्नांडो, लक्षण संदाकन, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो और शिरन फर्नांडो।

TRENDING NOW

बांग्लादेश : तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (डब्ल्यूके), सौम्य सरकार, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन / महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।