×

KXIP vs SRH: निकोलस पूरन ने महज 17 गेंदों पर ठोका अर्धशतक, इस विशेष क्‍लब में बनाई जगह

पंजाब की टीम ने 58 रन तक पहुंचते पहुंचते ही अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 8, 2020 10:51 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जारी मैच के दौरान किंग्‍स इलेवन पंजाब (KXIP) के बल्‍लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने महज 17 गेंदों पर अर्धशतक ठोक दिया. मुश्किल में फंसी पंजाब की टीम की नैया पार लगाने में जुटे पुरन इसके साथ ही एक विशेष क्‍लब का हिस्‍सा बन गए हैं.

आईपीएल में सबसे तेजी से अर्धशतक लगाने की बात की जाए तो इस मामले में सबसे आगे पंजाब के कप्‍तान केएल राहुल (KL Rahul) हैं जिन्‍होंने साल 2018 में महज 14 गेंदों पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था.

निकालस पूरन ने अज 17 गेदों पर अर्धशतक जड़ा. उनसे पहले आईपीएल में केवल सात अन्‍य खिलाड़ी ही 17 गेंदों का सामना करने के बाद अर्धशतक जमा पाए हैं.  पूरन से उपर केएल राहुल (14 बॉल), यूसुफ पठान (15 बॉल) सुनील नरेन (15 बॉल) और सुरेश रैना (16 बॉल) ने तेजी से आईपीएल में अर्धशतक लगाया है.

TRENDING NOW

सनराइजर्स हैदराबाद ने जोनी बेयरस्‍टो 97(55) और डेविड वार्नर 52(40) के बीच बनी 160 रन की साझेदारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान पंजाब ने महज 58 रन के अंदर ही केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और प्रबसिमरन सिंह का विकेट गंवा दिया. पांचवें ओवर में बल्‍लेबाजी के लिए आए निकोलस पूरन ने दबाव नहीं मानते हुए शुरू से ही अटैकिंग क्रिकेट खेला और पंजाब को मुश्किल परिस्थिति से निकालने का प्रयास किया.