×

इरफान पठान की क्रिकेट में वापसी, गेल की टीम की ओर से खेलेंगे

23 दिन तक चलने वाले लंका प्रीमियर लीग 2020 के पहले एडिशन का फाइनल मैच 13 दिसंबर को पल्लेकल में खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - November 1, 2020 12:50 PM IST

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) इनदिनों आईपीएल 2020 में कमेंट्री कर रहे हैं। पठान ने स्वीकार किया है कि वह आगामी लंका प्रीमियर लीग 2020 (Lanka Premier League 2020) में कैंडी टस्कर्स ((Kandy Tuskers) की ओर से खेलेंगे।

इस टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत 21 नवंबर से होगी। पहला मैच कोलंबो किंग्स और दांबुला हॉक्स के बीच हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षा इंटरनेशनल स्टेडियम खेला जाएगा।

दोहरे शतक जड़ पोकोवस्की-हैरिस ने तोड़ा वॉ ब्रदर्स की 464 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड

वर्तमान में आईपीएल 2020 (IPL 2020) में कमेंट्री कर रहे पठान ने साल की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। भारत की ओर से 29 टेस्ट मैच खेलने वाले पठान ने जिस टीम से करार किया है उसमें विंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) , पेसर लियाम प्लंकेट, कुशल परेरा और वहाब रियाज शामिल हैं।

खुद पठान ने और कैंडी टस्कर्स टीम के कोच ने इस टीम से जुड़ने की पुष्टि की है। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद पठान अंतिम बार फरवरी में इंडियन लीजैंड्स टीम ओर से मुंबई में टी20 क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि बाद में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस लीग को बीच में ही रोकना पड़ा।

प्लेऑफ से पहले मुंबई टीम में वापसी कर सकते हैं रोहित शर्मा: पोलार्ड

पठान ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘ निश्चिततौर पर मैं इस ओर देख रहा हूं। हां, मैंने टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन मैं वर्ल्ड में कहीं भी क्रिकेट खेल सकता हूं और शायद इसी बहाने कुछ और मनोरंजन कर लूं जो शायद मैंने पिछले दो सालों से नहीं किया है। मैं अभी और खेल सकता हूं लेकिन मैं धीमी शुरुआत करूंगा और देखता हूं चीजें आगे के तरफ कैसे जाती है।’

TRENDING NOW

23 दिन तक चलने वाले लंका प्रीमियर लीग 2020 के पहले एडिशन का फाइनल मैच 13 दिसंबर को पल्लेकल में खेला जाएगा।