×

इंग्लैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज के लिए लीग से पहले देश

SA20 लीग में MI केपटाउन की ओर से खेलते नजर आएंगे इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 8, 2024 8:31 PM IST

केपटाउन। दुनिया भर के T20 लीग में अपने हरफनमौला खेल की चमक बिखेरने वाले लियाम लिविंगस्टोन ने सोमवार को यहां कहा कि सीमित ओवरों के प्रारूप में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व उनकी प्राथमिकता है. मौजूदा समय में दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शामिल लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड के लिए 25 वनडे और 38 T20I मैच खेले हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

SA20 (साउथ अफ्रीका की T20 लीग) के दूसरे सत्र में लिविंगस्टोन एमआई केपटाउन का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस टीम में उन्हें कैगिसो रबाडा और कप्तान कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गजों का साथ मिलेगा. दुनिया भर में लीग क्रिकेट और इंग्लैंड के प्रतिनिधित्व के बीच सामंजस्य बिठाने के बारे में पूछे जाने पर दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हां, मुझे लगता है कि इंग्लैंड पहले आता है. हम साल की शुरुआत में अपना कैलेंडर देखते हैं और यह तय करते है कि हमारे पास कब समय है. अगर हमें लगता है कि यह हमारे लिए फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेलने का एक अच्छा अवसर है, तो हम ऐसा करेंगे.’’

लीग युवाओं के लिए फायदेमंद

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर हमें लगता है कि हमें आराम की ज़रूरत है और यह हमारे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाधा बन रहा है, तो हम शायद आराम करेंगे. आपको साल की शुरुआत से यह तय करना होता है कि आप कहां कहां खेल सकते हैं.’’

लिविंगस्टोन का मानना है कि SA20 जैसी लीग युवाओं को अपने देशों में नेशनल टीम में जगह बनाने का दावा पेश करने में मदद करेगी. “हां, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फ्रेंचाइजी क्रिकेट से बहुत अलग है. मुझे लगता है कि आने वाले युवा लड़कों के लिए यह उन बड़े लड़कों की तुलना में अलग है जो पहले से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. यह युवा लड़कों के लिए एक शानदार मौका है. अपना नाम रोशन करें और अपनी प्रतिभा दिखाएं.”

TRENDING NOW

सीजन का जोरदार आगाज

एमआई जैसी पुरानी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए, उनकी क्या उम्मीदें हैं? इस पर इंग्लिश खिलाड़ी ने कहा, “उम्मीद है, ढेर सारा मनोरंजन, और जीत. मुझे लगता है कि शायद फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में यह दो सबसे बड़ी चीजें होंगी. आप उन लोगों का मनोरंजन करना चाहते हैं जो पैसे देकर आते हैं और देखने आते हैं और आप अपनी फ्रेंचाइजी के लिए मैच जीतना चाहते हैं . लिविंगस्टोन ने कहा, “तो हां, उम्मीद है कि हम दोनों कर सकते हैं. आपको कोशिश करनी होगी और सभी को एक साथ लाना होगा. हम अगले कुछ दिनों में ऐसा कर सकते हैं और सीजन की जोरदार शुरुआत कर सकते हैं.”