×

आईपीएल- 9: दिल्ली डेयरडेविल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हराया

मैच से संबंधित हर खबर जानने के लिए क्लिक करें।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - April 15, 2016 11:21 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब © IANS
किंग्स इलेवन पंजाब © IANS

नमस्कार, आदाब क्रिकेटकंट्री की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। आज आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल का 9वां मैच फिरोजशाह कोटला, दिल्ली में खेला जा रहा है। ये दोनों टीमें ही पिछले आईपीएल संस्करण में 7वें व 8वें स्थान पर रही थीं। वहीं इस आईपीएल के शुरुआत में भी इन दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में ये दोनों टीमें इस मैच में पहली जीत के लिए भरपूर कोशिशें करेंगी। पंजाब टीम के लिए अच्छी बात यह है कि उनकी बल्लेबाजी फॉर्म में नजर आ रही है। ऐसे में उन्हें अपने दो बड़े खिलाड़ियों डेविड मिलर और ग्लेन मैक्सवेल से भी उम्मीदें होंगी। अगर ये दोनों बल्लेबाज अपनी लय पाने में कामयाब हो जाते हैं तो टीम का प्रदर्शन एक दम से सुधर सकता है। चूंकि दोनों ही टीमें पिछले कुछ सीजनों से खराब दौर से गुजरी हैं तो इस सीजन में कुछ अलग करते हुए अपनी टीम को पहली जीत नसीब कराना चाहेंगी।  दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब  मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें…

दिल्ली डेयरडेविल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हराया 

लाइव स्कोर, दिल्ली डेयरडेविल्स 113/2, 13.3 ओवर, बल्लेबाज,क्वींटन डी कॉक 54(40), पवन नेगी 8(6)। जीत के कुछ कदम पहले ही अक्षर पटेल की गेंद पर संजू सैमसन बोल्ड होकर पवेलियन लौट आए। लेकिन इस ओवर से कुल 6 रन बने जो दिल्ली टीम की जीत के करीब ले आई। पारी का 14वां ओवर प्रदीप साहू लेकर आए। साहू की पहली गेंद पर डी कॉक ने चौका जड़ दिया तो तीसरी गेंद पर नेगी ने छक्का जड़कर जीत दिल्ली डेयरडेविल्स के कदमों में डाल दी।

संजू सैमसन बो. अक्षर पटेल 33(32)

लाइव स्कोर, दिल्ली डेयरडेविल्स 96/1, 12 ओवर, बल्लेबाज,क्वींटन डी कॉक 52(38),  संजू सैमसन 31(29)। जैसा कि पहले से दोनों बल्लेबाजों ने अपने हाथ खोल लिए थे। उसका असर इन ओवरों में साफ तौर पर देखने को मिला। 10वां ओवर फेंकने आए मोहित शर्मा की दूसरी गेंद पर सैमसन ने चौका जड़ दिया। कुल मिलाकर ओवर से 8 रन आए। वहीं 11वां ओवर मैक्सवेल लेकर आए जिसकी शुरुआती दो गेंदों पर सैमसन ने दो  चौके जड़कर अपने इरादे साफ तौर पर जाहिर कर दिए। अंततः ओवर से 11 रन बने। 12वें ओवर में डी कॉक का रौद्र रूप देखने को मिला और मिचेल जॉनसन जैसे गेंदबाज पर वह जमकर बरसे। उन्होंने उनकी दूसरी और तीसरी गेंद पर दो चौके जड़े तो अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। ओवर से 17 रन बने। अब दिल्ली को 48 गेंदों में 16 रनों की दरकार है।

लाइव स्कोर, दिल्ली डेयरडेविल्स 60/1, 9 ओवर, बल्लेबाज,क्वींटन डी कॉक 36(30), संजू सैमसन 15(19)। एक कहावत है कि किस्मत वीरों का ही साथ देती है। ऐसा ही कुछ इस ओवर में देखने को मिला जब प्रदीप की पांचवीं गेंद बाई के चार रनों के लिए चली गई। इस ओवर में बैट से 6 रन बने। इस तरह कुल 10 रन आए। पारी के 8वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंदों पर डी कॉक ने हाथ खोले और कुल 3 चौके जड़ दिए। इस तरह ओवर से 12 रन आए। यही नहीं पारी के 9वें ओवर की अंतिम गेंद पर सैमसन ने छक्का जड़ दिया। ओवर से 10 रन आए।

लाइव स्कोर, दिल्ली डेयरडेविल्स 28/1, 6 ओवर, बल्लेबाज,क्वींटन डी कॉक 19(18),  संजू सैमसन 5(13)। तीसरे ओवर में ही पहला विकेट  खोने के बाद दिल्ली के बल्लेबाज अगले ओवरों में बहुत देख भाल के बल्लेबाजी करते नजर आए। पारी का चौथा ओवर लेकर आए मोहित शर्मा के ओवर में महज 3 रन बने। वहीं पारी का पांचवा ओवर अक्षर पटेल लेकर आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर डी कॉक का कैच छूट गया तो  अंतिम गेंद पर डी कॉक ने चौका जड़ दिया। इसके साथ ही इस ओवर से कुल 8 रन बने। इसके बाद पारी का छठवां ओवर मिचेल जॉनसन लेकर आए। जॉनसन की चौथी गेंद पर डी कॉक ने चौका जड़  दिया और अंततः इस ओवर  से कुल 8 रन बने। जाहिर है कि दिल्ली धीरे धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है।

लाइव स्कोर, दिल्ली डेयरडेविल्स 9/1, 3 ओवर, बल्लेबाज,क्वींटन डी कॉक 6(8), संजू सैमसन 0(5)। पंजाब के द्वारा दिए गए 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीडी की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुवात को तवज्जो दी और डी कॉक ने पहले ही ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर चौका जड़ते हुए ऐसा ही कुछ जाहिर करने की कोशिश की। लेकिन ये सिलसिला कुछ ज्यादा देर नहीं चल पाया और पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ही संदीप शर्मा ने श्रेयस अय्यर को चलता किया। यही नहीं शर्मा ने नए बल्लेबाज संजू सैमसन को अपनी किसी भी गेंद पर रन बनाने का मौका नहीं दिया और ओवर मेडेन रहा।

श्रेयस अय्यर कै. साहा बो. संदीप शर्मा 3(5)

किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को दिया 112 रनों का लक्ष्य 

लाइव स्कोर, किंग्स इलेवन पंजाब 111/9, 20 ओवर, बल्लेबाज,संदीप शर्मा 1(2), प्रदीप साहू 18(12)। पारी का 18वां ओवर जहीर खान लेकर आए और जहीर ने अपनी पहली ही गेंद पर मोहित शर्मा को क्रिस मॉरिस के हाथों झिलवाते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को आठवां झटका दे दिया। बहरहाल ओवर के अंत में प्रदीप साहू ने चौका जड़ दिया। इस ओवर से 6 रन आए। पारी का 19वां ओवर क्रिस मॉरिस लेकर आए और उनके ओवर में बल्लेबाज रनों के लिए तरसते नजर आए। पांचवीं गेंद पर मॉरिस ने जॉनसन को क्लीन बोल्ड कर दिया। ओवर से महज 3 रन बने। पारी का 20वां ओवर कार्लोस ब्रेथवेट लेकर आए। प्रदीप ने इस ओवर की दो गेंदों पर दो- दो रन लिए और इस बीच छक्का भी जड़ दिया। वहीं चौथी गेंद पर एक रन लेकर छोर बदल लिया। पांचवीं गेंद पर संदीप शर्मा ने अपना छोर बदल लिया। अंतिम गेंद पर कोई रन नहीं बना। ओवर से कुल 12 रन बने।

जॉनसन बो. क्रिस मॉरिस 4(12)

मोहित शर्मा कै. मॉरिस बो. जहीर खान 15(8)

लाइव स्कोर, किंग्स इलेवन पंजाब 90/7, 17 ओवर, बल्लेबाज,मिचेल जॉनसन 2(9), मोहित शर्मा 15(7)। पिछले कुछ ओवरों में अक्षर पटेल ने कुछ अच्छे स्ट्रोक खेले थे और इसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वह टीम को संकट से निकाल ले जाएंगे। लेकिन ऐसा कतई नहीं हुआ और पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर जयंत यादव ने अक्षर पटेल को आउट कर दिया। बहरहाल उनके बाद बल्लेबाजी करने आए मोहित शर्मा ने ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़कर ओवर से 12 रन बटोर लिए। अगला ओवर क्रिस मॉरिस लेकर आए जिसमें दोनों बल्लेबाजों ने कुल 5 रन बनाए।

अक्षर पटेल कै. नेगी बो. जयंत यादव 11(22)

लाइव स्कोर, किंग्स इलेवन पंजाब 68/6, 14 ओवर, बल्लेबाज,मिचेल जॉनसन 2(5), अक्षर पटेल 6(15)। पारी के नौंवे ओवर में अमित मिश्रा ने दो बल्लेबाजों डेविड मिलर और खतरनाक मैक्सवेल को आउट कर दिया। मैक्सवेल तो आज अपना खाता नहीं खोल पाए। मिश्रा ने इस ओवर में महज दो रन खर्च किए। यही नहीं पारी के 11वें ओवर में मिश्रा ने खतरनाक दिख रहे मनन को वोरा को क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं पारी का 13वें ओवर की अंतिम गेंद पर डुमिनी ने रिद्धमान साहा को रन आउट कर दिया।

रिद्धिमान साहा रन आउट(डुमिनी) 3(7)
ग्लेन मैक्सवेल कै. ब्रेथवेट बो. मिश्रा 0(3)
डेविड मिलर lbw बो. मिश्रा 9(9)

लाइव स्कोर, किंग्स इलेवन पंजाब 52/2, 8 ओवर, बल्लेबाज,मनन वोरा 28(19), डेविड मिलर 9(8)। पारी का 7वां ओवर अमित मिश्रा लेकर आए। पहली गेंद पर शॉन मार्श ने कदमों को बाहर खींचा और गेंद को उड़ाने का प्रयास किया और स्टंप्ड आउट हो गए। नए बल्लेबाज डेविड मिलर ने ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया। अंतिम दो गेंदों पर मिलर ने दो- दो रन लिए। ओवर से 10 रन आए। पारी का आठवां ओवर क्रिस मॉरिस लेकर आए। मॉरिस ने इस ओवर में बेहद किफायती गेंदबाजी की और दोनों बल्लेबाजों को हाथ नहीं खोलने दिए। लेकिन अंतिम गेंद पर वोरा ने चौका जड़ दिया और ओवर से 7 रन बने।

शॉन मार्श स्टंप्ड डी कॉक बोल्ड मिश्रा 13(16)

लाइव स्कोर, किंग्स इलेवन पंजाब 37/1, 6 ओवर, बल्लेबाज,मनन वोरा 23(16), शॉन मार्श 13(15)। पारी का पांचवा ओवर जहीर खान लेकर आए। शॉन मार्श ने उनकी पहली गेंद पर दो रन लिए। उसके बाद दूसरी और तीसरी गेंदें डॉट रहीं। चौथी गेंद पर मार्श ने चौका जड़ दिया। अंतिम दो गेंदों पर कोई रन नहीं बना। ओवर से 6 रन बने। पारी के छठवें ओवर में बर्थवेट गेंदबाजी करने के लिए आए। पहली गेंद पर वोरा ने चौका जड़ दिया। अगली  दो गेंदों पर दोनों बल्लेबाजों ने सिंगल्स लिए। चौथी गेंद पर वोरा ने फिर से चौका जड़ दिया। यही नहीं पांचवीं गेंद पर भी वोरा ने चौका जड़ दिया। अंतिम गेंद पर कोई रन नहीं बना। ओवर से 14 रन आए।

लाइव स्कोर, किंग्स इलेवन पंजाब 17/1, 4 ओवर, बल्लेबाज,मनन वोरा 10(11), शॉन मार्श 6(8)। पारी का तीसरा ओवर जहीर खान लेकर आए। इस ओवर में कोई भी रन नहीं बना। ओवर मेडेन रहा। तीसरा ओवर क्रिस मॉरिस लेकर आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर शॉन मार्श ने एक रन लेकर अपना छोर बदला। इसके बाद स्ट्राइक पर आए वोरा रन बनाने में ज्यादा सफल नहीं हो सके और ओवर से कुल 5 रन बने।

लाइव स्कोर, किंग्स इलेवन पंजाब 12/1, 2 ओवर, बल्लेबाज,मनन वोरा 7(4), मुरली विजय 4(3)। दूसरा ओवर पवन नेगी लेकर आए। पहली गेंद पर वोरा ने कोई रन नहीं बनाया। दूसरी गेंद पर वोरा ने चौका जड़ दिया। तीसरी गेंद पर तीसरा रन लेने के प्रयास में विजय आउट! चौथी गेंद पर शान मार्श ने कोई रन नहीं बनाया। पांचवीं गेंद पर मार्श ने चौका जड़ दिया। अंतिम गेंद पर मार्श ने कोई रन नहीं बनाया। ओवर से 10 रन आए।

विजय रन आउट(नायर/डि कॉक) 1(5)

लाइव स्कोर, किंग्स इलेवन पंजाब 2/0, 1 ओवर, बल्लेबाज,मनन वोरा 1(1), मुरली विजय 1(5)। पहला ओवर जहीर खान लेकर आए। पहली गेंद पर मुरली विजय ने कोई रन नहीं बनाया। दूसरी गेंद पर विजय ने कोई रन नहीं बनाया। तीसरी गेंद पर विजय ने कोई रन नहीं बनाया। चौथी गेंद पर विजय ने दौड़कर एक रन ले लिया। पांचवीं गेंद पर वोहरा ने एक रन ले लिया। अंतिम गेंद पर विजय ने कोई रन नहीं बना। ओवर से 2 रन बने।

किंग्स इलेवन पंजाब(अंतिम एकादश): मुरली विजय, मनन वोहरा, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर(कप्तान), रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मिशेल जॉनसन, प्रदीप साहू, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा।

दिल्ली डेयरडेविल्स(अंतिम एकादश): क्विंटन डि कॉक(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, करुण नायर, जीन पॉल डुमिनी, संजू सैमसन, पवन नेगी, कार्लोस ब्रेथवेट, क्रिस मॉरिस, अमित मिश्रा, जयंत यादव, जहीर खान(कप्तान)।

टॉस अपडेट: दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

कल हुए नेट अभ्यास में मयंक अग्रवाल चोटिल हो गए थे, लेकिन बाद में अमित मिश्रा ने उनकी फिटनेस को लेकर साफ कर दिया कि वह पूरी तरह से फिट हैं और किंग्स इलेवन पंजाब का ओर से खेलेंगे। टीम के कुछ खिलाड़ियों जहीर खान, इमरान ताहिर और बर्थडे बॉय जे पी डुमिनी ने गुरुवार को नेट सेशन स्किप किए लेकिन बाकी टीम के सदस्यों ने राहुल द्रविड़ और पैडी उपटन की निगरानी में जमकर पसीना बहाया। कोटला की पिच थोड़ी धीमी रहेगी, ऐसे में हो सकता है कि इमरान ताहिर को टीम में जगह दी जाए।

गुजरात लायंस के खिलाफ खेले गए पहले मैच के दौरान उनके चार खिलाड़ी बीमार थे। शॉन मार्श जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था वह अब चयन के लिए फिट हैं। कप्तान डेविड मिलर ने अपने फिट होने की पुष्टि मैच की शाम को कर दी थी। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और मनन वोहरा जिन्होंने गुरुवार की शाम को ऑप्शनल नेट सेशन में उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई थाी वह फिट हैं। मारकस स्टोइनस को फरहान बेहरादीन की जगह के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है। बेहराडीन गेंदबाजी भी करने में माहिर हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

दिल्ली डेयरडेविल्स: क्विंटन डि कॉक(विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, संजू सैमसन, पवन नेगी, कार्लोस ब्रेथवेट, क्रिस मॉरिस, नाथन कूल्टर नाइल, अमित मिश्रा, जहीर खान(कप्तान), सैम बिलिंग्स, शाहबाज नदीम, इमरान ताहिर, पवन सुयल, जीन पॉल डुमिनी, जयंत यादव, अखिल हेरवाडकर, मोहम्मद शमी, चामा मिलिंद, प्रत्युष सिंह, महिपाल लॉमरर, ऋषभ पंत, खलील अहमद।

TRENDING NOW

किंग्स इलेवन पंजाब: मुरली विजय, मनन वोहरा, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर(कप्तान), रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, मिशेल जॉनसन, प्रदीप साहू, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, फरहान बेहराडियन, ऋषि धवन, काइल एबोट, अनुरीत सिंह, शार्दुल ठाकुर, स्वप्निल सिंह, निखिल नाइक, शान मार्श, करियप्पा, अरमान जाफर, गुरकीरत सिंह मान।