×

भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट(लाइव ब्लॉग हिंदी में): पहले दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड 268/8

तीसरे टेस्ट की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - November 26, 2016 4:42 PM IST

live cricket score, live score, live score cricket, india vs england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 3rd test match live, india vs england 3rd test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live mohali नमस्कार, आदाब! क्रिकेटकंट्री की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। आज से मोहाली में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। हम इस मैच ही हर अपडेट शुरू से अंत तक आप तक पहुंचाएंगे। सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में अपनी बढ़त को गंवाना नहीं चाहेगी। वहीं इंग्लैंड की कोशिश होगी की वह तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में वापसी कर सके। विराट कोहली के नेतृत्व में जीत के रथ पर सवार भारतीय टीम अगर इस मैच को भी जीत लेती है, तो सीरीज में हार का खतरा टल जाएगा और भारत अपनी बढ़त 2-0 कर लेगी। आंकड़ें भी भारत का साथ हैं लेकिन इंग्लैंड इन आंकड़ों को गलत साबित कर भारत को कड़ी टक्कर देना चाहेगी।

क्या कहते हैं आंकड़ें: मोहाली के मैदान पर भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखकर इंग्लैंड की टीम को डर लग सकता है। अगर इस मैदान पर खेले गए कुल रिकॉर्ड को देखें तो भारत ने अब तक इस मैदान पर सिर्फ 1 टेस्ट मैच हारा है वह भी 1994 में। उसके बाद से मोहाली के मैदान पर श्रीलंका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और खुद इंग्लैंड भी भारत को हराने में कामयाब नहीं हो पाई हैं। अगर इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक खेले गए 3 मुकाबलों में भारत को 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। यानी इंग्लैंड अभी तक इस मैदान पर भारत को हराने में कामयाब नहीं हो सकी है। अगर खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो इस मैदान पर सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को यह विकेट रास आता है। विजय ने इस मैदान पर खेले 2 टेस्ट मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। गेंदबाजी में रवीन्द्र जडेजा और रविचन्द्रन अश्विन की जोड़ी ने भी यहां कमाल किया है। जडेजा ने 2 टेस्ट में 14 विकेट झटके हैं तो अश्विन ने 2 टेस्ट में 12 विकेट चटकाए हैं। कप्तान कोहली ने भी इस साल वनडे और टी20 क्रिकेट में दो बेहतरीन पारियां इसी मैदान पर खेली हैं। ऐसे में उनका बल्ला टेस्ट क्रिकेट में भी इस मैदान पर रन उगलने को बेताब है।

टीम न्यूज: भारत: भारतीय टीम ने अपने मजबूत विभाग बल्लेबाज के अलावा गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। खासकर चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली का प्रदर्शन काबिलेतारीफ है। मध्य क्रम में अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी थोड़ी चिंता का विषय जरूर है लेकिन उनकी कमी को अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी से ढ़क लिया है। तीसरे टेस्ट में भारत के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम में लंबे समय बाद वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का खेलना तय है। पटेल ने अपना अंतिम टेस्ट मैच 8 साल पहले 2008 में अनिल कुंबले की कप्तानी में खेला था। भुवनेश्वर कुमार को भी टीम में शामिल किया गया है। मोहाली की विकेट को देखते हुए कप्तान कोहली उनको अंतिम ग्यारह में जगह दे सकते हैं। ऐसे में जयंत यादव जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था को बाहर बैठना पड़ सकता है।

इंग्लैंड: अगर इंग्लैंड की बात करें तो उनकी टीम ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले टेस्ट में बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया तो दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की बल्लेबाजी औधे मुंह गिरी। एलिस्टेयर कुक, जो रूट, बेन स्टोक्स की फॉर्म अच्छी खबर है तो हसीब हमीद ने भी प्रभावित किया है। इंग्लैंड टीम भी तीसरे टेस्ट में कुछ बदलाव कर सकती है। मध्य क्रम में लगातार फ्लॉप रहने वाले बेन डकेट की जगह जॉश बटलर को मौका दिया जा सकता है। पिछले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड का चोट के कारण बाहर बैठना तय है। ऐसे में उनकी जगह पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले क्रिस वोक्स ले सकते हैं। जेम्स एंडरसन पर इंग्लैंड के पेस अटैक की जिम्मेदारी होगी।

रिकॉर्ड जिन पर रहेगी नजर: इंग्लैंड के कप्तान कुक टेस्ट क्रिकेट में 11,000 रन के आंकड़ें से मात्र 105 रन दूर हैं। कुक इस मुकाम को हासिल कर लेते हैं तो वह इस मुकाम को हासिल करने वाले 10वें खिलाड़ी बन जाएंगे। भारतीय कप्तान कोहली अगर इस मैच में 103 रन और बना लेते हैं तो वह इस साल 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। यह पहला मौका होगा जब कोहली एक साल में 1,000 टेस्ट रन बनाएंगे। कोहली इस साल अब तक 9 टेस्ट में 897 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर मोइन अली के लिए भी यह टेस्ट खास बन सकता है। वह अगर 183 रन बना लेते हैं तो इस वह भी इस साल टेस्ट क्रिकेट में 1,000 के आंकड़ें को छू लेगें। मोइन अब तक इस साल 14 टेस्ट में 817 रन बना चुके हैं।

TRENDING NOW

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: भारत: लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचन्द्रन अश्विन, पार्थिव पटेल(विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जयंत यादव, अमित मिश्रा, करूण नायर, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, रिद्धिमान साहा। इंग्लैंड: एलिस्टेयर कुक(कप्तान), हसीब हमीद, जो रूट, जॉश बटलर, मोइन अली, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो(विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, जफर अंसारी, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेक बॉल, गैरी बैलेंस, गैरेथ बैटी, बेन डकेट, स्टीवन फिन।