×

LIVE BLOG

IPL 2025 Live : पंजाब और दिल्ली का मुकाबला रद्द, आईपीएल के फ्यूचर पर आज होगा फैसला

Punjab Kings vs Delhi Capitals Live: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.

PBKS VS DC

Punjab Kings vs Delhi Capitals: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला तकनीकी खराबी की वजह से रद्द कर दिया गया. मैच के दौरान अचानक फ्लडलाइट्स में खराबी आ गई और फिर मैच को रद्द करना पड़ा.

BCCI ने बयान जारी कर कहा, टाटा आईपीएल 2025 का मुकाबला नंबर 58 पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में एक तकनीकी खराबी के कारण रद्द करना पड़ा. इलाके में बिजली गुल होने की वजह से स्टेडियम के एक फ्लडलाइट टावर ने काम करना बंद कर दिया, बीसीसीआई इस असुविधा के लिए स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से खेद व्यक्त करता है.

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला रद्द होने के बाद प्लेयर्स को धर्मशाला से वापस लाने का इंतजाम किया जा रहा है. उन्हें स्पेशल ट्रेन से लाया जाएगा. वहीं आईपीएल के फ्यूचर को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

IPL 2025, PBKS VS DC, BCCI Meeting
IPL 2025 Live : आईपीएल पर आज हो सकता है बड़ा फैसला

BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, खिलाड़ियों की सेफ्टी सबसे ज्यादा जरूरी है, भारत-पाक टेंशन के बीच धर्मशाला में मैच होना भी संभव नहीं था, धर्मशाला से सभी को निकालने के लिए हम स्पेशल ट्रेन का अरेंजमेंट कर रहे हैं। टूर्नामेंट जारी रखने का फैसला शुक्रवार को लिया जाएगा. वहीं आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि हम सिचुएशन देख रहे हैं, सरकार से हमें अब तक कोई निर्देश नहीं मिला है। सरकार जैसे निर्देश देगी, हम उनका पालन करेंगे.

IPL 2025, PBKS VS DC, BCCI Meeting
IPL 2025 Live: बीसीसीआई ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, आईपीएल के फ्यूचर पर शुक्रवार को फैसला

जाब-दिल्ली मैच रद्द होने के बाद BCCI ने इमरजेंसी ऑनलाइन मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में प्लेयर्स की सुरक्षा को लेकर बातचीत हुई. आईपीएल 2025 को लेकर शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

DC VS PBKS, ipl 2025, Dharmshala stadium
PBKS vs DC IPL 2025: स्पेशल ट्रेन से लौटेंगे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर्स

मैच के रद्द होने के बाद अब प्लेयर्स को धर्मशाला से लाने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. सभी को स्पेशल ट्रेन से वापस लाया जाएगा. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को प्राथमिकता के आधार पर शहर से दूर ले जाने के लिए वंदे भारत की व्यवस्था की है. सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ऊना है, जहां से प्लेयर्स को दिल्ली ले जाने की संभावना है.

PBKS vs DC IPL 2025: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला हुआ रद्द

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला हुआ रद्द. तकनीकी खराबी की वजह से लिया गया फैसला. बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा कि पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में एक तकनीकी खराबी के कारण रद्द करना पड़ा. इलाके में बिजली गुल होने की वजह से स्टेडियम के एक फ्लडलाइट टावर ने काम करना बंद कर दिया, बीसीसीआई इस असुविधा के लिए स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से खेद व्यक्त करता है.

PBKS vs DC IPL 2025 Live: फ़्लडलाइट्स की खराबी से मैच में देरी

फ़्लडलाइट्स की खराबी से मैच में देरी, प्लेयर्स को वापस डगआउट में भेजा गया है.

PBKS vs DC IPL 2025 Live: पंजाब किंग्स को लगा पहला झटका, प्रियांश आर्य आउट

प्रियांश आर्य 34 बॉल में 70 रन की पारी खेलकर आउट. टी. नटराजन ने दिल्ली कैपिटल्स को पहली सफलता दिलाई है. प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह के बीच 122 रन की साझेदारी हुई.

PBKS vs DC IPL 2025 Live: प्रभसिमरन सिंह ने जड़ा अर्धशतक

प्रभसिमरन सिंह ने जड़ा अर्धशतक. उन्होंने 28 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा किया. आईपीएल 2025 में यह उनका लगातार चौथा अर्धशतक है. आईपीएल में लगातार चार अर्धशतक लगाने वाले वह पहले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. 10 ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर- 122/0

PBKS vs DC IPL 2025 Live: प्रियांश आर्य ने जड़ा अर्धशतक

प्रियांश आर्य ने जड़ा अर्धशतक, उन्होंने 25 बॉल में अर्धशतक पूरा किया है. सात ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर- 79/0.

PBKS vs DC IPL 2025 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट सब

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिश, श्रेयस अय्यर, नेहाल बढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह ओमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

इम्पैक्ट सब- विजयकुमार वैश्य, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन

इम्पैक्ट सब- आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, मुकेश कुमार, विप्रज निगम, त्रिपुराना विजय

PBKS vs DC IPL 2025 Live: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला. पंजाब की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने विपराज निगम की जगह माधव तिवारी को मौका दिया गया है.

PBKS vs DC IPL 2025 Live: 8.15 बजे होगा टॉस, 8.30 से शुरू होगा मुकाबला

फैंस के लिए आई अच्छी खबर, रात 8.15 बजे होगा टॉस, रात 8.30 बजे से शुरू होगा मुकाबला

PBKS vs DC, Punjab Kings, Delhi Capitals, IPL 2025, Shreyas Iyer, Axar Patel, KL Rahul
PBKS vs DC IPL 2025 Live: धर्मशाला में बारिश रुकी, थोड़ी देर में होगा टॉस

धर्मशाला में बारिश रुकी, थोड़ी देर में होगा टॉस.

PBKS vs DC, Punjab Kings, Delhi Capitals, IPL 2025, Shreyas Iyer, Axar Patel, KL Rahul
PBKS vs DC IPL 2025 Live: धर्मशाला में बारिश की वजह से टॉस में देरी

धर्मशाला में बारिश की वजह से टॉस में देरी. मैदान पर फिलहाल कवर्स लगे हैं.

PBKS vs DC, Punjab Kings, Delhi Capitals, IPL 2025, Shreyas Iyer, Axar Patel, KL Rahul
PBKS vs DC IPL 2025 Live: आईपीएल में आज पंजाब और दिल्ली की टक्कर

आईपीएल 2025 में अब से थोड़ी देर बाद पंजाब किंग्‍स (PBKS) और दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) के बीच मुकाबला खेला जाना है. पंजाब किंग्‍स (PBKS) और दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) दोनों के एक मैच बारिश के कारण रद्द हुए हैं, अगर पीबीकेएस ये मैच जीतती है तो उनके 17 अंक हो जाएंगे, वहीं डीसी को टूर्नामेंट में आगे जाने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. शाम सात बजे टॉस होना है और शाम 7.30 बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी, मगर इस मैच पर बारिश का खतरा बना हुआ है.

trending this week