×

Live Score PBKS vs LSG IPL 2022: आज अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के खिलाफ उतरेंगे केएल राहुल, 7 बजे होगा टॉस

आईपीएल 2022 में लखनऊ को अबतक पांच और पंजाब को चार मैचों में जीत मिली है. प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए प्रत्‍येक टीम को कम से कम आठ जीत दर्ज करनी होंगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 29, 2022 6:03 PM IST

Indian Premier League PBKS vs LSG Live Score and Updates आईपीएल 2022 के 42वें मैच में आज पंजाब किंग्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने है. यह मैच पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्‍टेडियम में खेला जा रहा है. केएल राहुल की कप्‍तानी वाली टीम ने आठ में से पांच मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, पंजाब किंग्‍स भी इतने ही मैच खेलकर चार जीत दर्ज कर चुकी है. टूर्नामेंट में लीग स्‍तर के मैच अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में यह देखना होगा कि पंजाब और लखनऊ प्‍लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रख पाते हैं या नहीं.

पंजाब किंग्स का स्‍क्‍वाड

मयंक अग्रवाल (कप्‍तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, प्रभसिमरन सिंह, बेनी हॉवेल, बलतेज सिंह, रितिक चटर्जी, प्रेरक मांकड़, ईशान पोरेल, अथर्व ताएदे, अंश पटेल, राज बावा

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वाड

TRENDING NOW

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्‍तान), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, अवेश खान, कृष्णप्पा गौतम