This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
RCB vs PBKS IPL 2025: पंजाब किंग्स ने आरसीबी को पांच विकेट से हराया
Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings Live: आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.

RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम ने आरसीबी को उसके घर में पांच विकेट से मात दी है. बारिश की वजह से यह मुकाबला 14-14 ओवर का खेला गया. आरसीबी की टीम 14 ओवर में नौ विकेट पर 95 रन ही बना सकी. पंजाब किंग्स की टीम 12.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
पंजाब किंग्स की यह पांचवीं जीत है और टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
RCB vs PBKS IPL 2025: पंजाब किंग्स ने आरसीबी को पांच विकेट से हराया, मार्कस स्टोइनिस ने छक्के के साथ मैच को किया खत्म. नेहाल बढेरा 19 गेंद में 33 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे. पंजाब किंग्स ने 96 रन के टारगेट को 12.1 ओवर में हासिल कर लिया.
RCB vs PBKS IPL 2025 Live Score: पंजाब किंग्स का पांचवां विकेट गिरा, शशांक सिंह (01) भुवनेश्वर कुमार का दूसरा शिकार बने. जीत के करीब है पंजाब किंग्स की टीम.
RCB vs PBKS IPL 2025 Live Score: जोश हेजलवुड ने एक ओवर में चटकाए दो विकेट. हेजलवु़ड ने श्रेयस अय्यर (07) और जोश इंग्लिस (14) का विकेट लेकर आरसीबी की मैच में वापसी कराई है.
96 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके हैं. प्रभसिमरन सिंह (13) भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने, वहीं प्रियांश आर्य (16 रन) का विकेट जोश हेजलवुड के नाम रहा.
RCB vs PBKS IPL 2025 Live Score: आरसीबी ने पंजाब किंग्स को दिया 96 रन का लक्ष्य. आखिरी ओवर में हरप्रीत बराड़ के खिलाफ टिम डेविड ने छक्कों की हैट्रिक लगाई और आखिरी ओवर में कुल 21 रन बने. टिम डेविड ने आखिरी ओवर पर दो रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 26 बॉल में 50 रन की पारी खेली.
RCB vs PBKS IPL 2025 Live Score: हरप्रीत बराड़ ने लगातार दो गेंदों पर चटकाए दो विकेट. यश दयाल भी पवेलियन लौटे. 63 रन के स्कोर पर आरसीबी के नौ बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.
RCB vs PBKS IPL 2025 Live Score: 63 रन पर आरसीबी का आठवां विकेट गिरा, भुवनेश्वर कुमार (08) हरप्रीत बराड़ का शिकार बने.
RCB vs PBKS IPL 2025 Live Score: आरसीबी को लगा सातवां झटका, मनोज भांगड़े एक रन की पारी खेलकर मार्को यानेसन का शिकार बने. मैच में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों का दबदबा है.
RCB vs PBKS IPL 2025 Live Score: आरसीबी को लगा छठा झटका, रजत पाटीदार 18 गेंद में 23 रन की पारी खेलकर आउट. चहल को मिली दूसरी सफलता.
RCB vs PBKS IPL 2025 Live Score: आरसीबी को लगा पांचवां झटका, क्रुणाल पांड्या 01 रन की पारी खेलकर आउट. 33 रन के स्कोर पर आरसीबी की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. मार्को यानसेन को पहली सफलता मिली है.
RCB vs PBKS IPL 2025 Live Score: युजवेंद्र चहल ने दिलाई पंजाब किंग्स को चौथी सफलता. जितेश शर्मा को भेजा पवेलियन.
RCB vs PBKS IPL 2025 Live Score: लियाम लिविंगस्टन आउट, आरसीबी ने तीसरा विकेट गंवाया. लिविंगस्टन ने चार रन की पारी खेली. बार्टलेट को मिली सफलता.
RCB vs PBKS IPL 2025 Live Score: विराट कोहली आउट, आरसीबी ने दूसरा विकेट गंवाया. कोहली सिर्फ 01 रन की पारी खेलकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने.
RCB vs PBKS IPL 2025 Live Score: पहले ही ओवर में आरसीबी ने गंवाया फिल साल्ट का विकेट. साल्ट सिर्फ चार रन की पारी खेलकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए. जोश इंग्लिस ने लपका कैच.
RCB vs PBKS IPL 2025 Live score: फिल साल्ट- विराट कोहली क्रीज पर उतरे, अर्शदीप सिंह पंजाब के लिए गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल
इम्पैक्ट सब- देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट सब- प्रभसिमरन सिंह, विजयकुमार वैश्य, सूर्यांश शेडगे, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे
RCB vs PBKS IPL 2025 Live Score: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला. आरसीबी की पहले बल्लेबाजी. मैक्सवेल की जगह मार्कस स्टोइनिस आज का मुकाबला खेल रहे हैं.
RCB vs PBKS IPL 2025 Live Score: बेंगलुरु से आई अच्छी खबर, रात 9.30 बजे होगा टॉस और रात 9.45 बजे से खेल शुरू होगा. 14-14 ओवर का मुकाबला खेला जाएगा. एक से चार ओवर के बीच पावरप्ले होगा. चार गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा तीन ओवर ही फेंक सकते हैं.
RCB vs PBKS IPL 2025 Live Score: बेंगलुरु से अच्छी खबर, बारिश बंद हो गई है. थोड़ी देर में टॉस होगा.
बेंगलुरु में जारी है बारिश, ओवर्स का कटना अब तय हो चुका है. पांच ओवर के खेल के लिए टॉस रात 10:41 बजे तक हो जाना चाहिए, इसका मतलब है कि मैदान को साफ करने और मैच शुरू करने के लिए तैयार होने में हमारे पास दो घंटे से भी कम का समय बचा है
RCB vs PBKS IPL 2025 Live Score: टॉस के निर्धारित समय से एक घंटे का वक्त बीत चुका है. बेंगलुरु में बारिश अभी भी जारी है.
RCB vs PBKS IPL 2025 Live score: बेंगलुरु में बारिश वापस लौटी, फैंस का इंतजार बढ़ता जा रहा है.
बेंगलुरु में फिलहाल बारिश बंद है. कवर्स पर बहुत पानी है, मैदानी अंपायर ग्राउंडस्टाफ से बात कर रहे हैं.
RCB vs PBKS IPL 2025 Live Score: बारिश की वजह से टॉस में देरी. बेंगलुरु में फिलहाल बारिश हो रही है, जिससे फैंस का इंतजार बढ़ सकता है.
RCB vs PBKS IPL 2025 Live Score: टॉस से पहले बेंगलुरु में बारिश ने दस्तक दी है. बारिश की वजह से टॉस में देरी हो सकती है.
आईपीएल 2025 में अब से थोड़ी देर में आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने होगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को अगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज करनी है तो उसके बल्लेबाजों को युजवेंद्र चहल की अगुवाई वाले पंजाब किंग्स के स्पिन आक्रमण का डटकर सामना करना होगा. आरसीबी के बल्लेबाजों को यहां की धीमी पिच पर गुजरात टाइटंस के आर साई किशोर तथा दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव और विपराज निगम के सामने संघर्ष करना पड़ा था तथा चहल और ग्लेन मैक्सवेल उसकी इस कमजोरी का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. चहल और मैक्सवेल लंबे समय तक आरसीबी की तरफ से खेलते रहे हैं और यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. शाम 7 बजे टॉस होगा, शाम 7.30 बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी.