×

RCB vs RR: आरसीबी ने घर में लहराया परचम, राजस्थान को 11 रन से दी मात

आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच के लाइव स्कोर अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 24, 2025 11:34 PM IST

RCB vs RR: आईपीएल 2025 में एक बार फिर लगातार तीसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को नजदीकी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. इस बार राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के 42वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पीटा है. आरसीबी को आखिरकार अपने घर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में जीत मिली है.

आईपीएल 2025 में यह पहली बार है जब आरसीबी ने अपने घर में मुकाबला जीता है. आरसीबी की टीम ने 11 रन से राजस्थान रॉयल्स को मात दी है. इस मुकाबले में विराट कोहली 70 रन, देवदत्त पड्डिकल 50 और जोश हेजलवुड 4 विकेट ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया. इनके कमाल के प्रदर्शन के दमपर ही आरसीबी को रोमांचक जीत मिली है.

TRENDING NOW

खासतौर पर जोश हेजलवुड ने राजस्थान के पारी के 18वें ओवर में पूरा मैच पलट दिया. उन्होंने इस ओवर में 2 विकेट अपने नाम किए. इस ओवर में उन्होंने राजस्थान के सेट बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को आउट किया और टीम की जीत लगभग पक्की कर दी थी. राजस्थान को लगातार तीसरे मुकाबले में करीबी हार मिलने के बाद टीम का मनोबल काफी टूटा है.