×

India vs Australia 2020-21, 3rd T20I की लाइव स्ट्रीमिंग

India vs Australia 3rd T20I Live Streaming Cricket: When And Where to Watch IND vs AUS Live Cricket Match Online And on TV Sony Six and SonyLiv app.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 7, 2020 5:02 PM IST

Live Streaming Cricket India vs Australia 3rd T20I

हार्दिक पांड्या और टी नटराजन के शानदार प्रदर्शन के दम पर दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से जीत हासिल कर चुकी भारतीय टीम जब तीसरे और आखिरी टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी तो विराट कोहली की टीम के पास मेजबानों को क्लीन स्वीप करने का सुनहरा मौका होगा। बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2016 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से टी20 सीरीज हराई थी। तीसरे मैच कोहली के पास कैप्टन कूल के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा।

कब खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टी20 मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 8 दिसंबर, मंगलवार को खेला जाएगा।

कितने बजे खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टी20 मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला तीसरा टी20 मैच रात आठ बजे पर शुरू होगा लेकिन भारतीय समयानुसार मैच दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा। टॉस एक बजकर 10 मिनट पर होगा।

कहां खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टी20 मैच?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20 मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी में खेला जाएगा।

किस टीवी चैनल पर दिखाया जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टी20 मैच?

तीसरा टी20 मैच  भारत में सोनी सिक्स, सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 पर लाइव देखा जा सकता है।

कहां देख सकेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया, तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टी20 मैच को  SonyLIV ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, टी नटराजन।

ऑस्ट्रेलिया: डार्सी शॉर्ट, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसेस हेनरिक्स, मिच स्वेपसन, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, पैट कमिंस, काइल एबॉट

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 स्क्वाड

भारत टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप कप्तान, विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम: एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशाने, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्क स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।

Tags: