×

12 छक्के, 12 चौके, लिजेली ली ने रचा इतिहास, WBBL में खेली सबसे बड़ी पारी

लिजेली ली ने 75 गेद की इस पारी में 12 चौके और 12 छक्के लगाए. उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 10, 2024 9:25 AM IST

Lizelle Lee Records: साउथ अफ्रीका की ओपनर लिजेली ली ने वीमेंस बिग बैश लीग में इतिहास रच दिया है. लिजेली ली ने महिला बिश बैश लीग का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है. रविवार को होबार्ट हेरिकेन्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 150 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने ग्रेस हैरिस का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया.

लिजेली ली ने 75 गेद की इस पारी में 12 चौके और 12 छक्के लगाए. उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. लिजेली ली ने इस इनिंग में 12 छक्के लगाए जो भी एक रिकॉर्ड है. उनकी इस पारी की बदौलत होबार्ट हेरिकेन्स ने पर्थ स्कॉचर्स को 72 रन से हराया.

ग्रेस हैरिस का रिकॉर्ड टूटा

लिजेली ली ने ग्रेस हैरिस के सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर को पीछे छोड़ दिया. ग्रेस हैरिस ने साल 2023 में पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ 136 रन की नाबाद पारी खेली थी.

महिला बिग बैश लीग में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर:

150* (75) – लिज़ेल ली (HBH) बनाम PRS, 2024
136* (59) – ग्रेस हैरिस (BRH) बनाम PRS, 2023
114* (64) – स्मृति मंधाना (SYT) बनाम MLR, 2021
114 (52) – एशले गार्डनर (SYS) बनाम MLS, 2017

क्या रहा मैच का हाल ?

होबार्ट हेरिकेन्स की टीम ने लिजेली ली के शतक की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 203 रन बनाए. पर्थ स्कॉचर्स की टीम 19.3 ओवर में 131 रन के स्कोर पर ढेर हो गई.

TRENDING NOW