×

टेस्ट में न्यूजीलैंड द्वारा डिफेंड किए गए सबसे कम टारगेट, वानखेड़े में किया करिश्मा

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड द्वारा डिफेंड किए गए 5 सबसे कम टोटल...

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 3, 2024 3:23 PM IST

Lowest Target Successfully Defended by NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को मुंबई टेस्ट में हराकर इतिहास रच दिया है. यह न्यूजीलैंड द्वारा टेस्ट में डिफेंड किया गया सबसे कम स्कोर में से एक रहा. हम आपको न्यूजीलैंड के टेस्ट में डिफेंड किए गए 5 सबसे कम टोटल के बारे में बताएंगे.

1. न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड (1978)

न्यूजीलैंड ने टेस्ट में सबसे कम रन इंग्लैंड के खिलाफ 1978 वेलिंग्टन टेस्ट में डिफेंड किया था. इस मुकाबल में कीवी टीम ने 137 रन डिफेंड करते हुए 72 रन से मुकाबला जीता था.

2. न्यूजीलैंड बनाम भारत (2024)

कीवी टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ 147 रन का बचाव किया. मुकाबले को कीवी टीम ने 25 रन से अपने नाम किया. यह कीवी टीम द्वारा टेस्ट में डिफेंड किया गया दूसरा सबसे कम स्कोर है.

3. न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (2018)

न्यूजीलैंड ने 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ अबुधाबी टेस्ट में 176 रन का बचाव कर लिया था. मैच में कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 रन से रोमांचक जीत अर्जित की थी.

4. न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (2011)

2011 में होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम ने 241 रन को डिफेंड किया था. कीवी टीम ने इस मुकाबले में कंगारू टीम को 7 रन से हराया था.

TRENDING NOW

5. न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड (1999)

1999 में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड ने ओवल में 246 रन का बचाव किया था. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 83 रन के बड़े अंतर से हराया था.