This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
LPL 2020: IPL में फ्लॉप रहे Andre Russell ने 14 गेंदों पर ठोका अर्धशतक, 5 ओवर में बने 96 रन
आंद्रे रसेल ने 342.11 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे
Written by India.com Staff
Last Published on - November 29, 2020 1:25 PM IST

Trending Cricket News: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) में फ्लॉप रहे वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League 2020) में 14 गेंदों पर अर्धशतक ठोक कोलंबो किंग्स (Colombo Kings vs Galle Gladiators) को धमाकेदार जीत दिलाई. टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से ये सबसे तेज पांचवां अर्धशतक है. रसेल की धुआंधार पारी के दम पर कोलंबो किंग्स ने गॉल ग्लेडिएटर्स को 34 रन से पराजित कर दिया.
इससे पहले विंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle), भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और अफगानिस्तान के ओपनर हजरतुल्लाह जजई 12 गेंदों पर पचासा जड़ चुके हैं. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक समरसेट के लिए 13 गेंदों पर ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
बारिश की वजह से मैच को 5-5 ओवर का कर दिया गया
बारिश से प्रभावित इस मैच को 5-5 ओवर का कर दिया गया था. गॉल ग्लेडिएटर्स के कप्तान शाहिद आफरीदी ने टॉस जीतकर कोलंबो किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. कोलंबो की ओर से आंद्रे रसेल और थिकसिला डी सिल्वा ने पारी की शुरुआत की. डी सिल्वा खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए लेकिन रसेल ने 19 गेंदों पर नाबाद 65 रन की पारी खेल अपनी टीम का स्कोर 96 रन तक पहुंचाया.
रसेल ने अपनी इस तेजतर्रार पारी में 19 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने 342 .11 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. लॉरी इवांस 10 गेंदों पर 21 गेंदों पर नाबाद लौटे.
ग्लेडिएटर्स टीम 2 विकेट पर 62 रन ही बना सकी
97 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गॉल ग्लेडिएटर्स की टीम 5 ओवर में 2 विकेट पर 62 रन ही बना सकी. गॉल की ओर से ओपनर धनुष्का गुणातिलका ने 15 गेंदों पर 30 रन बनाए वहीं आफरीदी 12 रन बनाकर आउट हुए. आजम खान ने नाबाद 10 रन की पारी खेली.
TRENDING NOW
कोलंबो की ओर से अशन प्रियरंजन औ कैस अहमद को एक एक विकेट मिला.