×

जानें कब और कहां देखें LPL 2020 मैचों के Live Telecast और Streaming

LPL 2020 live streaming: कोरोनाकाल में शुरू हो रहे श्रीलंका के लंका प्रीमियर लीग में कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - November 24, 2020 9:56 AM IST

LPL 2020 live streaming: श्रीलंका की घरेलू लंका प्रीमियर टी20 लीग (Lanka Premier League 2020) का आयोजन 26 नवंबर से 16 दिसंबर तक होगा. लीग के पहले एडिशन के सभी मैच हंबनटोटा में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें कोलंबो किंग्स (Colombo Kings), दांबुला विकिंग, गॉल ग्लेडिएटर्स, कैंडी टस्कर्स (Kandy Tuskers) और जाफना स्टालियंस शामिल हैं.

ये स्टार खिलाड़ी करेंगे शिरकत 

कोरोनाकाल (Coronavirus Pandemic) में शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट को लीग कम नॉकआउट फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड के स्टार खिलाड़ी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. इनमें दक्षिण अफ्रीकी पेसर डेल स्टेन (Dale Steyn) के अलावा आंद्रे रसेल (Andre Russell) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) शामिल है. भारत की ओर से पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) और पेसर मुनाफ पटेल (Munaf Patel) भी खेलते हुए नजर आएंगे.

लंका प्रीमियर लीग 2020 के मैच कहां खेले जाएंगे?

LPL 2020 के सभी मैच श्रीलंका के हंबनटोटा में खेले जाएंगे.

एलपीएल के मैच कितने बजे से से खेले जाएंगे?

लंका प्रीमियर लीग के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 और शाम 7 : 30 बजे से खेले जाएंगे.

एलपीएल  मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?

लंका प्रीमियर लीग मैच का लाइव प्रसारण Sony Six, Sony Six HD पर देखा जा सकेगा.

कहां देख सकते हैं लंका प्रीमियर लीग मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ?

लंका प्रीमियर लीग के मैचों की live streaming आप  Sony Liv पर देख सकते हैं.

लंका प्रीमियर लीग 2020 मैचों के शेड्यूल :- 

टूर्नामेंट के पहले मैच में कोलंबो किंग्स और कैंडी टस्कर्स टीम आमने सामने होंगी. डबल हेडर मैच 28 नवंबर से खेले जाएंगे.